Move to Jagran APP

Mahindra Xuv 500 का ये मॉडल है इन सेफ्टी फीचर्स से लैस, जानें और क्या है खास

आज हम आपको Mahindra Xuv 500 के बेस मॉडल के बारे में बता रहे हैं उसमें क्या-क्या मिलता है। (फोटो साभार Mahindra)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 05 Mar 2020 09:51 AM (IST)Updated: Thu, 05 Mar 2020 09:51 AM (IST)
Mahindra Xuv 500 का ये मॉडल है इन सेफ्टी फीचर्स से लैस, जानें और क्या है खास
Mahindra Xuv 500 का ये मॉडल है इन सेफ्टी फीचर्स से लैस, जानें और क्या है खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra भारतीय बाजार में अपनी एसूयवी के लिए जानी-जाती है। आज हम आपको Mahindra Xuv 500 के बारे में बता रहे हैं और यहां हम इसके बेस मॉडल की बात कर रहे हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Mahindra Xuv 500 के बेस मॉडल मे कैसे फीचर्स मिलते हैं।

loksabha election banner

(फोटो साभार: Mahindra)

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Mahindra Xuv 500 में 2179cc का इंजन दिया गया है जो कि 3750 Rpm पर 152.87 Hp की पावर और 1750-2800 Rpm पर 360 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कीमत की बात की जाए तो Mahindra Xuv 500 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 12,22,036 रुपये है।

सस्पेंशन, डाइमेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम:  सस्पेंशन की बात की जाए तो Mahindra Xuv 500 के फ्रंट में McPherson Type with Anti-Roll Bar और रियर में Multilink type with Anti-Roll Bar सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Mahindra Xuv 500 के फ्रंट में Ventilated Disc & Caliper type और रियर में Disc & Caliper type ब्रेक दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो Mahindra Xuv 500 का व्हीलबेस 2700 mm, चौड़ाई 1890 mm, लंबाई 4585 mm, ऊंचाई 1785 mm, वजन 2510 किलो, टर्निंग रेडिएस 5.6 मीटर और फ्यूल टैंक 70 लीटर का दिया गया है।

(फोटो साभार: Mahindra)

सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्ससेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तोMahindra Xuv 500 के बेस मॉडल (W3) में ड्यूल एयरबैग्स (ड्राइवर प्लस पैसेंजर), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप, स्पीड अलर्ट, मैनुअल ऑवर ड्राइव, साइड इंपेक्ट बीम, क्रैश प्रोटेक्शन के लिए क्रंपल जॉन, ट्यूबलैस टायर और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक दिया गया है। रिवर्स पार्किंग एसिस्ट, रिमोट के साथ फ्लिप की, कंवर्सेशन मिरर, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, रीडिंग लैंप, पावर विंडो, रिमोट टेलगेट ऑपनिंग, लेन चेंज इंडीकेटर्स और टिंटेड सोलर-रिफ्लेक्टर ग्लास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.