Move to Jagran APP

पिछले 7 दिनों में ये कार और बाइक्स भारत में हुईं लॉन्च: Auto Weekly Wrap

इस सप्ताह Mahindra XUV 300 AMT Bajaj CT 110 और 2019 BMW S 1000 RR भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई हैं। वहीं इस सप्ताह कार और बाइक कंपनियों ने अपने सेल्स रिपोर्ट जारी की है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 05 Jul 2019 11:07 AM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2019 11:09 AM (IST)
पिछले 7 दिनों में ये कार और बाइक्स भारत में हुईं लॉन्च: Auto Weekly Wrap
पिछले 7 दिनों में ये कार और बाइक्स भारत में हुईं लॉन्च: Auto Weekly Wrap

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस सप्ताह Mahindra XUV 300 AMT, Bajaj CT 110 और 2019 BMW S 1000 RR भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई हैं। वहीं, इस सप्ताह कार और बाइक कंपनियों ने अपने सेल्स रिपोर्ट जारी की है, जिनमें आटो सेक्टर में आई गिरावट का साफ असर देखने को मिल रहा है। आज हम आपको इस सप्ताह की आटो जगत की पांच बड़ी खबरों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर इन खबरों पर,

loksabha election banner

Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

Mahindra XUV 300 AMT

Mahindra ने अपनी XUV 300 का AMT वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में ऑटो शिफ्ट तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसके W8 और W8 (O) में आपको ऑमोमेटेट ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। W8 ट्रिम की कीमत 11.50 लाख रुपये है, तो वहीं, W8 (O) की कीमत 12.70 लाख रुपये है। मैनुअल ट्रांसमिशन के मुकाबले AMT वर्जन 55,000 रुपये ज्यादा महंगा है। यहां इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि इसके केवल डीजल वेरिएंट में AMT को शामिल किया गया है। यानी अगर आप इसके पेट्रोल वेरिएंट को खरीदते हैं,तो इसमें आपको केवल मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा।

Bajaj CT 110

Bajaj Auto ने अपनी CT 110 को चुपचाप तरीके से भारत में लॉन्च कर दिया है। हम चुपचाप इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने इसे ऑफिशियली लॉन्च करने के बजाए केवल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इस बाइक में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। इनमें टैंक पैड्स, नए ग्राफिक्स से लेकर हैंडलबार और टिंटेड वाइजर शामिल हैं। वहीं, पहले के मुकाबले इसकी सीट और बड़ा कर दिया गया है। इसके kick-start वेरिएंट की कीमत 37,997 रुपये है। जबकि, इसके self-start वेरिएंट की कीमत 44,352 रुपये है। यानी यह बाइक एक प्रीमियम स्मार्टफोन से भी सस्ती है। कीमत के हिसाब से ये बाइक CT 100 और Platina 110 के बीच एक अच्छा ऑप्शन है। इस बाइक को उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है, जो इस बजट में थोड़ा ज्यादा पावर चाहते हैं।

Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

2019 BMW S 1000 RR

2019 BMW S 1000 RR भारत में लॉन्च हो गई है। इसके लॉन्च इवेंट में कबीर सिंह यानी शाहीद कपूर नजर आए। अगर इस बाइक की खासियतों की बात करें, तो कंपनी ने इसकी पूरी डिजाइन को बदल दिया है। पहले के मुकाबले ये बाइक 11 किलोग्राम हल्की हो गई है। इसमें नया इंजन दिया गया है, जो पुरानी वर्जन के मुकाबले 4 किलेग्राम हलका है। ये पहली बार है, जब कंपनी ने इस बजट रेंज में किसी भी सुपरबाइक में कार्बन फाइबर व्हील दिए हैं। इसकी कीमत 18.5 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 22.95 लाख रुपये तक जाती है। इसमें बेहतर राइडिंग के लिए Rain, Road, Dynamic और Race के साथ एक ऑप्शनल Race Pro मोड मिलता है।

4-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट

अब बात करते हैं जून महीने में कार कंपनियों का क्या हाल रहा। दरअसल इस साल की शुरुआत से ही कार कंपनियों की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिसका असर 6 महीने बाद भी जारी है। जून महीने की सेल्स रिपोर्ट में Maruti Suzuki, Hyundai, Honda Cars, Toyota और Mahindra जैसी बड़ी कार कंपनियां की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है। हालांकि, कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में हालात जल्द सुधरेंगे।

अगर ऑटो इंडस्ट्री में आई गिरावट की बात करें तो इसके कई कारण हैं, लेकिन तकनीकी बदलाव और महंगी कीमत ने सबसे ज्यादा असर डाला है। आसान भाषा में समझें तो BS6 इंजन और नए सेफ्टी फीचर्स को देखते हुए कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स में बदलाव कर रही हैं। इससे कार और बाइक्स की कीमते बढ़ गई हैं, जिससे इनकी बिक्री में भारी गिरावट आई है...

2-व्हीलर सेल्स रिपोर्ट

4-व्हीलर की तरह 2-व्हीलर सेगमेंट में भी गिरावट देखने को मिली है। जून महीने में SuZuki को छोड़ दिया जाए, तो Hero, TVS, Bajaj और Royal Enfield जैसी बड़ी कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें:

सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कारण    


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.