Mahindra Thar जल्द नए इंजन अपडेट के साथ होगी लॉन्च, बढ़ सकते हैं दाम
Mahindra Thar Engine Update मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BS6 2 मॉडल में RDE मानदंडों को फॉलो करते हुए कंपनी थार के इंजन को अपडेट करेगी। अब नए इंजन E20 फ्यूल को भी सपोर्ट कर सकता है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जैसा कि हम सब जानते हैं कि 1 अप्रैल से सरकार बीएस6 फेज 2 को लागू करने वाली है। इस नए मानदंडों को फॉलो करने के लिए वाहन बनाने वाली कंपनियां अपनी गाड़ियों के इंजन में अपडेट करके पेश कर रही है। महिंद्रा थार भी जल्द ही नए इंजन अपेडेट के साथ लॉन्च होने वाली है। आइये जानते हैं इस पर क्या कहती है रिपोर्ट।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BS6 2 मॉडल में RDE मानदंडों को फॉलो करते हुए कंपनी थार के इंजन को अपडेट करेगी। अब नए इंजन E20 फ्यूल को भी सपोर्ट कर सकता है। SUV का मौजूदा 4x4 मॉडल 2.2 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होता है। जबकि RWD वेरिएंट में 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन दिया गया है।
हाल ही में थार में जुड़ा ये कलर ऑप्शन
महिंद्रा थार 4x4 लेने वालों के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अब इस एसयूवी गाड़ी में दो नए कलर ऑप्शन और जोड़ दिए हैं, जिसके बाद ये गाड़ी और भी शानदार दिखने लगी है। कंपनी ने जिन दो कलर को जोड़ा है उसका नाम 'एवरेस्ट व्हाइट' एंड 'ब्लेजिंग ब्रॉन्ज' है। Mahindra Thar को ग्राहक अब 6 कलर ऑप्शन में देख सकते हैं।
ऑफ-रोड एसयूवी को कुल 6 कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है, जिसमें नेपोली ब्लैक, रेड रेज, गैलेक्सी ग्रे, एक्वामरीन, एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेजिंग ब्रॉन्ज शामिल हैं। इन कलर्स के जुड़ते ही ग्राहकों के रूचि बढ़ गई है।
इस ऑफ-रोडिंग SUV में व्हील आर्च, ब्लैक विंग मिरर, ब्लैक रूफ पर ब्लैक बंपर और प्लास्टिक क्लैडिंग की सुविधा पेश की है। महिंद्रा थार में दो नए पेंट स्कीम को शामिल करने के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है।
साल के शुरुआत में थार का सबसे सस्ता संस्करण को लॉन्च किया गया था, जिसमें 2 व्हील ड्राइव ऑप्शन मौजूद थे। इसकी शुरूआती कीमत 10 लाख के आस-पास थी।