Move to Jagran APP

2023 में "सुनहरा" हुआ Mahindra Thar, नए रंग के साथ मिल सकते हैं जबरदस्त फीचर्स

Mahindra Thar का नया मॉडल जल्द लॉन्च हो सकता है। यह 2WD के साथ आने वाली है। वहीं इसका 4WD पहले से बिक्री के लिए मौजूद है। फिलहाल इसके नए रंगों को देखा गया है जो कि कई शानदार फीचर्स से लैस है।

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghPublished: Tue, 03 Jan 2023 04:57 PM (IST)Updated: Tue, 03 Jan 2023 04:57 PM (IST)
2023 में "सुनहरा" हुआ Mahindra Thar, नए रंग के साथ मिल सकते हैं जबरदस्त फीचर्स
Mahindra Thar Can get new color option in 2023

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑफ रोड सेगमेंट में धमाल मचाने वाली महिंद्रा थार (Mahindra Thar) को साल 2023 में नए रंग और फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। महिंद्रा जल्द ही 2WD थार पेश करने वाली है, जिसमें नए रंग और फीचर्स को पेश किया जा सकता है। हाल ही में इसके नए कांस्य शेड में देखा गया है, जो XUV300 TGDI के समान है। साथ ही इसमें नए फीचर्स को देखे जाने की उम्मीद है।

loksabha election banner

Thar में मिल सकता है नया रंग

वर्तमान में Mahindra Thar छह रंगों में उपलब्ध है, जो एक्वा मरीन, गैलेक्सी ग्रे, रॉकी बेज, मिस्टिक कॉपर, रेड रेज और नेपोली ब्लैक रंग है। इसके अलावा, इसमें नया कॉपर रंग और सफेद रंग भी पेश किया जा सकता है। ये नए रंग थार के 4WD वर्जन में भी देखने को मिल सकता है।

पॉवरट्रेन में हुए हैं बदलाव

नई महिंद्रा 4X2 थार को 2.2-लीटर इंजन यूनिट के बजाए 1.5-लीटर अपडेटेड इंजन दिया जा रहा है जो कि महिंद्रा XUV300 से साझा किया जा रहा है। 2WD थार में 4WD मॉडल के 150PS पॉवर वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ-साथ छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है। इसके अलावा, उम्मीद कर रहे हैं कि 2WD थार को AX (O) और LX ट्रिम्स और हार्डटॉप और सॉफ्ट टॉप दोनों में पेश किया जाएगा।

जनवरी में हो सकती है पेश

जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा थार को 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर पेश किया जा सकता है। नए मॉडल की कीमत लगभग 90,000 रुपये से 1 लाख रुपये अधिक होने की संभावना है, जबकि इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये के बीच है।

ये भी पढ़ें-

एक ही है Car की चाबी फिर भी इंश्योरेंस कंपनी देगी पूरा क्लेम, चोरी होने पर करना होगा बस ये उपा

स्पीड बढ़ने और कम होने पर अक्सर 'कांपती' है गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील? न करें नजरअंदाज, ये हो सकती है वजह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.