Move to Jagran APP

2021 World Car Awards: Land Rover Defender के डिजाइन ने दी सबको मात, जीता वर्ल्ड कार डिज़ाइन ऑफ द ईयर का अवार्ड

नई Land Rover Defender को पूरी तरह से नए D7X प्लेटफॉर्म के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें कंपनी ने 2.0.लीटर चार.सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो 292 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

By BhavanaEdited By: Published: Wed, 21 Apr 2021 04:30 PM (IST)Updated: Wed, 21 Apr 2021 05:26 PM (IST)
2021 World Car Awards: Land Rover Defender के डिजाइन ने दी सबको मात, जीता वर्ल्ड कार डिज़ाइन ऑफ द ईयर का अवार्ड
2021 Land Rove Defender की तस्वीर (फोटो साभार: लैंड रोवर)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2021 World Car Design of the Year 2021: लैंड रोवर डिफेंडर को साल 2021 वर्ल्ड कार डिज़ाइन ऑफ द ईयर के रूप में नवाजा गया है। इस कार को 28 देशों के 93 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रकारों के मतदान के बाद चुना गया। जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले लैंड रोवर के Range Rover Velar (2018) और Range Rover Evoque (2012) को इस अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

prime article banner

वर्ल्ड कार डिज़ाइन ऑफ़ द ईयर श्रेणी और इससे संबंधित पुरस्कार को दुनिया भर में वाहन निर्माता कंपनियों क वाहनों के डिजाइन को उजागर करने के लिए तैयार किया गया हैं। बता दें, वर्ल्ड कार डिज़ाइन ऑफ़ द ईयर के अलावा इस एसयूवी ने लग्जरी कार ऑफ द ईयर श्रेणी में फाइनल में भी जगह बनाई। लैंड रोवर डिफेंडर के साथ वर्ल्ड कार डिज़ाइन ऑफ़ द ईयर के लिए अन्य शॉर्टलिस्टेड कारों में Honda e और Mazda MX-30.मौजूद थी।

Jaguar Land Rover के सीसीओ (Chief Creative Officer ) गेरी मैकगवर्न ओबीई ने कहा "नया डिफेंडर डिजाइन अपने पूर्व डिजाइन से प्रभावित है, लेकिन यह पूरी तरह से उसकी तरह नहीं दिखता है। हमें खुशी है कि इसे इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। हमारी नजर हमेशा से अपनी प्रसिद्ध डीएनए ऑफ रोड क्षमता को बनाए रखते हुए इंजीनियरिंग, तकनीक और डिजाइन की सीमाओं तक ले जाने की है।"

2021 Land Rover Defender को पूरी तरह से नए  D7X प्लेटफॉर्म के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है, जो 292 बीएचपी की पॉवर और 400 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके ट्रांसमिशन विकल्प में लैंड रोवर के टेरेन रिस्पॉन्स ऑल-व्हील-ड्राइव यूनिट के साथ 8-स्पीड गियरबॉक्स शामिल है। 

वहीं कैबिन में यह एसयूवी पीवी प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ओवर-द-एयर अपडेट, 12.3 इंच के ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेडअप डिस्प्ले, एचयूडी के साथ आती है। खास बात यह है कि आप इस कार को पांच, छह या सात सीटों के विकल्प के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत में इस कार की कीमत 73.98 लाख रुपये एक्सशोरूम तय की गई है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.