EICMA में KTM पेश करेगी अपनी 5 बाइक, 390 Adventure R अगले साल होगी लॉन्च
भारत में KTM पांच बाइक लेकर आने वाली है। इन सभी बाइक को इस साल होने वाले EICMA में पेश करेगी। इन पांच में से तीन बाइक KTM 390 Adventure R 390 Enduro R और 390 SMC R रहने वाली है। वहीं KTM 390 Adventure R को साल 2025 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नवंबर में EICMA मोटरसाइकिल शो होने जा रहा है। इस दौरान KTM अपनी 5 नई बाइक लॉन्च करेगा। यह तीनों बाइक KTM 390 Adventure R, 390 Enduro R और 390 SMC R होंगी। इन बाइक के भारत में लॉन्च होने से कंरनी का पोर्टफोलियो पहले और भी बेहतर हो जाएगा।
किस तरह की होंगी तीनों बाइक
KTM के छोटे बोर वाले ऑफ-रोड-ओरिएंटेड मॉडल का भारत में काफी समय से टेस्टिंग की जा रही है। भारत में लॉन्च होने जा रही KTM 390 Adventure R एक पारंपरिक एडीवी होने वाली है, दूसरी 390 Enduro R में 21/18-इंच स्पोक व्हील्स के साथ एक रोड-लीगल डुअलस्पोर्ट देखने के लिए मिलेंगे और तीसरी बाइक 390 SMC R सुपरमोटो होने वाली है, जिसमें न्यूनतम बॉडीवर्क होगा, जो देखने में एंड्यूरो जैसा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- 100 और 125 सीसी की बदौलत Hero Motocorp ने September 2024 में 6.37 लाख यूनिट्स की बिक्री
कैसा होगा इनका बाइक
इन बाइक में 3 जनरेशन 390 ड्यूक से समान 399cc सिंगल-सिलेंडर मोटर देखने के लिए मिल सकता है, जो 46hp की पावर और 39Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। एडवेंचर और एंड्यूरो मॉडल में अलग-अलग मैपिंग और गियरिंग देखने के लिए मिल सकता है, लेकिन 390 SMC R का इंजन और ड्राइवट्रेन काफी हद तक ड्यूक के समान हो सकता है।
नई 390 एडवेंचर अगले साल हो सकती है लॉन्च
KTM की तरफ जारी की फोटो में एक छोटी बाइक भी दिख रही है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कंपनी कोई डर्ट बाइक लेकर आने वाली है। फिलहाल नई 390 एडवेंचर भारत में सबसे ज़्यादा अवेटेड बाइक है। बाइक को पहले ही भारत में कुछ वेरिएंट में देखा जा चुका है, इसे साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है। इन बाइक के साथ ही 1390 सुपर ड्यूक GT, 1390 सुपर एडवेंचर S, 1390 सुपर एडवेंचर S EVO और 1390 सुपर एडवेंचर R भी लॉन्च हो सकती है।