Move to Jagran APP

डुकाटी से हार्ले तक: सरकार के फैसले से कितनी सस्ती हो जाएंगी ये Bikes, जानें

विदेशी बाइक्स के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी 60% और 75% से घटाकर 50 फीसद कर दिया है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 13 Feb 2018 06:39 PM (IST)Updated: Wed, 14 Feb 2018 08:39 AM (IST)
डुकाटी से हार्ले तक: सरकार के फैसले से कितनी सस्ती हो जाएंगी ये Bikes, जानें
डुकाटी से हार्ले तक: सरकार के फैसले से कितनी सस्ती हो जाएंगी ये Bikes, जानें

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। सरकार ने महंगी विदेशी बाइक्स के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 50 फीसद कर दी है। इससे पहले इम्पोर्ट की गई मोटरसाइकिल्स, जिनका इंजन 800cc या उससे कम होता है, उन मॉडल्स पर 60 फीसद कस्टम ड्यूटी लगाई जाती थी। वहीं, 800cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिल्स पर 75 फीसद कस्टम ड्यूटी लगाई जाती थी। अब इन दोनों पर कस्टम ड्यूटी 50 फीसद तय कर दी गई है।

prime article banner

इन कंपनियों की बाइक्स हो जाएंगी सस्ती:

इम्पोर्ट ड्यूटी घटने से ट्रायंम्फ, हार्ले-डेविडसन, BMW मोटोर्रेड, MV अगस्ता, कावासाकी, डुकाटी और इंडियन की हाई-एंड परफॉर्मेंस बाइक्स सस्ती हो जाएंगी। हम आपको अपनी इस खबर में कस्मट ड्यूटी घटने उन टॉप 10 बाइक्स की कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें कम्प्लीट्ली बिल्ड यूनिट (CKD) के जरिए भारत में बेचा जाता है।

1. डुकाटी पानीगैल

Image result for ducati panigale jagran

भारत में इस बाइक की एक्सशोरू कीमत 60,39,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। 25% कस्टम ड्यूटी घटने के बाद इस बाइक की कीमत 15 लाख रुपये कम हो जाएगी। यानी इसकी कीमत 45 लाख रुपये के आस-पास हो जाएगी। इस बाइक में 1285cc का इंजन लगा है। इसलिए इस बाइक पर अब तक 75% कस्टम ड्यूटी लगाई जाती थी, लेकिन अब 25% कम होने पर बाइक की कीमतों में भारी गिरावट हो सकती है।

2. BMW F 750 GS

भारत में इस बाइक की कीमत 12,20,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। 850cc इंजन होने के चलते इस बाइक पर सिर्फ 10% कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिसके बाद बाइक की कीमत में 122000 रुपये की गिरावट देखने को मिलेगी। यानी बाइक की कीमत 11 लाख रुपये के आस पास होने की संभावना है। ऐसे ही बाइक के अन्य मॉडल्स जिनका इंजन 850cc से ज्यादा है, उन पर 25% कस्टम ड्यूटी घटाई गई है।

3. ट्रायंफ बोनविल बॉबर

Image result for triumph bonneville bobber jagran

इस बाइक की कीमत 9,32,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। बाइक में 1200cc का इंजन लगाया गया है। जिसके चलते बाइक की कीमतों में 25% तक की गिरावट आएगी। यानी बाइक की कीमत 2.33 लाख रुपये की गिरावट देखने को मिलेगी। बाइक की नई कीमत 7 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। ऐसे ही बाइक के अन्य मॉडल्स जिनका इंजन 850cc या उससे कम है, उन पर 10% कस्टम ड्यूटी घटाई गई है।

4. हार्ले-डेविडसन स्ट्रीट रॉड

Image result for harley davidson street rod jagran

भारत में इस बाइक की कीमत 5,15,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। बाइक में 749cc का इंजन लगा है। 10% कस्टम ड्यूटी घटकर इस बाइक की कीमत में 51500 रुपये की कटौती होगी। कस्टम ड्यूटी घटने के बाद बाइक की कीमत 4.63 लाख रुपये के आस-पास होगी। वहीं, 850cc से ज्यादा इंजन वाली बाइक्स की कीमतों में 25% की कटौती की जाएगी।

5. MV अगस्टा ब्रूटेल 1090

इस बाइक की कीमत 19,30,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। बाइक में 1078cc का इंजन लगा है, जिसके चलते बाइक की कीमतों में 25% की गिरावट देखने को मिलेगी। बाइक की नई कीमत 14.50 लाख रुपये के आस-पास हो जाएगी।

6. कावासाकी निंजा H2 SX

Image result for kawasaki ninja h2 sx jagran

भारत में इस बाइक की कीमत 21,80,000 रुपये (एक्स शोरूम) है। इस बाइक में 998cc का इंजन लगाया गया है। बाइक की नई 25% कस्टम ड्यूटी घटकर 5.45 लाख रुपये कम हो जाएगी। नई कीमत 16.35 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

7. इंडियन रोडमास्टर

Image result for indian roadmaster jagran

अमेरिका की लग्जरी क्रूजर बाइक बनाने वाली कंपनी इडियन की बाइक्स भी भारत में सस्ती हो जाएंगी। इंडियन रोडमास्टर की मौजूदा कीमत 39.64 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 25% कस्टम ड्यूटी घटने के बाद बाइक की कीमत में 9.91 लाख रुपये की गिरावट देखने को मिल सकती है। बाइक की नई कीमत 29.73 लाख रुपये हो जाएगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK