Move to Jagran APP

भारतीय सेना के पास मौजूद हैं ये बख्तरबंद वाहन, देखते ही खौफ खाते हैं दुश्मन

भारतीय सैन्य बलों में विभिन्न विभाजन हैं और उनमें से कई विशेष वाहनों का उपयोग करते हैं जो उनके लिए खास बनाए जाते हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Thu, 28 Feb 2019 01:00 PM (IST)Updated: Fri, 01 Mar 2019 08:34 AM (IST)
भारतीय सेना के पास मौजूद हैं ये बख्तरबंद वाहन, देखते ही खौफ खाते हैं दुश्मन
भारतीय सेना के पास मौजूद हैं ये बख्तरबंद वाहन, देखते ही खौफ खाते हैं दुश्मन

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। दुनिया में मौजूद सबसे बड़ी सेनाओं में हमारी भारतीय सेना भी मौजूद है। सैन्य बलों में विभिन्न विभाजन हैं और उनमें से कई विशेष वाहनों का उपयोग करते हैं जो उनके लिए खास बनाए जाते हैं। आज हम आपके लिए भारतीय सैन्य बलों के उन वाहनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें विभिन्न अवसरों पर देखा गया है और दुश्मन भी इन वाहनों से खौफ खाते हैं।

loksabha election banner

Renault Sherpa

भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल भी जरूरत के आधार पर अंतरराष्ट्रीय वाहन निर्माताओं के वाहनों का उपयोग करते हैं। Renault Sherpa एक ऐसा वाहन है जिसका उपयोग नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) द्वारा किया जाता है, जो एक स्पेशन फोर्स यूनिट है और यह भारत में गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है। Sherpa एक सामरिक वाहन है और यह सड़क पर एक मॉन्सटर की तरह दिखता है। इसमें 4.79 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 215bhp की पावर और 800Nm का टॉर्क जनरेट करता है। एक बार टैंक फुल कराने पर यह 1000 किलोमीटर की यात्रा करने में सक्षम है।

Mahindra Marksman

Mahindra Marksman एक बुलेट-प्रूफ वाहन है और यह भारी प्रत्यक्ष गोलाबारी का सामना कर सकता है। इसके अलावा इस वाहन का कवच हैंड ग्रेनेड के खिलाफ भी खड़ा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस वाहन का उपयोग कई रक्षा बलों द्वारा किया जाता है और इसका उपयोग भारत के विभिन्न राज्यों के पुलिस बलों द्वारा भी किया जाता है। इसमें 2.5 लीटर का CRDe इंजन दिया गया है और यह इंजन 105bhp की पावर और 228Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Tata Merlin

Tata Storm भारतीय सशस्त्र बलों के बेड़े का नया वाहन है और इसने सुजुकी जीप्सी को रिप्लेस किया है। इसके अलावा टाटा कई अन्य रक्षा वाहनों को भी बनाता है जो पहले से ही भारतीय सेना द्वारा उपयोग में हैं। हाल ही में, एक नया सैन्य-ग्रैड वाहन को पहाड़ों और भारतीय राजमार्गों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसे Merlin नाम दिया जाएगा और रक्षा बलों द्वारा इसे जल्द इस्तेमाल किया जाएगा। यह एक लाइट सपोर्ट व्हीकल (LSV) है और इसमें ओपन रियर फ्लैटबेड दिया गया है ताकि हल्की मशीन गन्स का इस्तेमाल किया जा सके। इसमें 3.3 लीटर, लिक्विड-कूल्ड, डायरेक्ट-इंजेक्शन डीजल इंजन दिया जाएगा जो 185bhp की पावर और 450Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। इसका इंजन 4x4 सिस्टम पर चलेगा।

ऑटोमोबाइल की वीडियो देखने के लिए जागरण हाईटेक सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें:

Bajaj Avenger रेंज इस फीचर के साथ जल्द होगी लॉन्च, कीमतों में होगी बढ़ोतरी

Royal Enfield की बुलेट मात्र इतने रुपये खर्च करके बनाएं सुरक्षित, दिखेगी ज्यादा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.