Move to Jagran APP

Upcoming Cars in September: इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये पांच गाड़ियां, 6 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ तक होगी कीमत

सितंबर में लॉन्च होने वाली गाड़ियों की सूची में मर्सिडीज की इलेक्ट्रिक कार सबसे खास होगी। जो एक बार चार्ज होने पर 400km तक सफर करने में सक्षम ​होगी।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Wed, 09 Sep 2020 10:50 AM (IST)Updated: Wed, 09 Sep 2020 10:50 AM (IST)
Upcoming Cars in September: इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये पांच गाड़ियां, 6 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ तक होगी कीमत
Upcoming Cars in September: इस महीने भारत में लॉन्च होंगी ये पांच गाड़ियां, 6 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ तक होगी कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Upcoming Cars in September: कोरोना महामारी के बीच सितंबर का महीना ऑटो सेक्टर के लिए बेहद खास होने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इस महीनें कई वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। जिनमें आम बजट कार से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक की गाड़ियां शामिल होंगी। आइए आपको बताते हैं भारत में इस माह लॉन्च होने वाली 5 गाड़ियों की विस्तार से जानकारी:

loksabha election banner

1. Kia sonet: हमारी सूची की पहली कार किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने पुष्टि की है कि वह 18 सितंबर 2020 को सोनेट को भारत में लॉन्च करेगी। इस कार को दो ट्रिम्स एचटी(HT) लाइन और जीटी(GT) लाइन में लॉन्च किया जाएगा। इस कार में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल होंगे। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 7 लाख से शुरू कर सकती है।

2.Skoda Rapid (AMT): स्कोडा इंडिया भारत में 18 सितंबर को स्कोडा रैपिड ऑटोमैटिक वेरिएंट को लॉन्च करेगी। जिसके लिए कंपनी ने अधिकारिक बुकिंग पहले ही 25,000 रुपये के टोकन पर शुरू दी है। बता दें, इस मॉडल में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया। जो कि फॉक्सवैगन पोलो हैचबैक और वेंटो सेडान पर भी काम करता है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रैपिड ऑटोमैटिक का माइलेज आंकड़ा 16.24kmpl तक का होगा।

3. Toyota Urban Cruiser: टोयोटा इस महीने मारुति ब्रेजा बेस्ड अर्बन क्रूजर को लॉन्च करने जा रही है। जिसे भारत में तीन ट्रिम्स मिड, हाई और प्रीमियम में पेश किया जाएगा। हालांकि इस कार के सभी वेरिएंट में समान 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मौजूद होगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा। बता दें, रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इस कार की कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

4.Mercedes-AMG GLE 53: हमारी सूची की अगली कार मर्सिडीज-एएमजी कूपे है। जिसे इस म​हीने 23 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस कार की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इस कार में 435bhp की पावर के साथ 3.0 लीटर का टर्बो 6 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 48V माइल्ड हाइब्रिड असिस्ट से लैस होगा। रिपोर्ट के अनुसार यह कार महज 5.3 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। वहीं इसकी टॉप स्पीड 250kmph की होगी।

5.Mercedes EQC: जर्मन लग्जरी कार निर्माता इस महीने भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मर्सिडीज-बेंज EQC SUV को भी लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को एक 400 4MATIC वैरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और एक 85kWh लिथियम-आयन बैटरी होगी। बता दें, यह कार सिंगल चार्ज में 400किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत 1 करोड़ के आसपास रखी जा सकती है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.