Move to Jagran APP

महज 6.71 लाख की Kia Sonet को जमकर खरीद रहे ग्राहक, अक्टूबर में बिके 11,721 यूनिट्स

किआ मोटर्स इंडिया ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि अक्टूबर महीने में कंपनी की कुल 21021 कारों की बिक्री हुई है। कंपनी के लिए ये आंकड़ा काफी मायने रखता है क्योंकि काफी समय से ऑटो सेक्टर की हालत ख़राब थी।

By Vineet SinghEdited By: Published: Tue, 03 Nov 2020 08:32 AM (IST)Updated: Wed, 04 Nov 2020 07:31 AM (IST)
महज 6.71 लाख की Kia Sonet को जमकर खरीद रहे ग्राहक, अक्टूबर में बिके 11,721 यूनिट्स
किआ सॉनेट को जमकर खरीद रहे हैं ग्राहक (Photo Credit: Kia Motors)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kia Sonet को लॉन्च हुए कुछ ही महीने हुए हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अक्टूबर महीने में किआ सॉनेट के 11,721 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबरदस्त रिस्पॉन्स के पीछे की वजह है इस कार के बेहतरीन फीचर्स और इसकी किफायती कीमत।

loksabha election banner

किआ मोटर्स इंडिया ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर खुलासा किया है कि अक्टूबर महीने में कंपनी की कुल 21,021 कारों की बिक्री हुई है। कंपनी के लिए ये आंकड़ा काफी मायने रखता है क्योंकि पिछले कुछ समय से ऑटो सेक्टर स्लो चल रहा है लेकिन फेस्टिव सीजन ने ऑटो सेक्टर में जान फूंकने का काम किया है। साल 2019 में किआ मोटर्स की एंट्री हुई थी और तब से लेकर आज तक कंपनी की कारों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। Kia Sonet को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, ऐसे में आज हम आपको इसकी खासियतों के बारे में बताने जा रहे हैं।

इंजन कर पावर: इंजन और पावर की बात करें तो Kia Sonet में रिफाइंड 1.5 CRDi डीजल इंजन दिया गया है जो कि 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (100 PS की पावर जेनरेट करता है) और दूसरा (115 PS की पावर जेनरेट करता है) 6 स्पीड एडवांस एटी के साथ है। दूसरा G1.0 T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 120 PS की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन 6iMT और 7DCT स्मार्टस्ट्रीम के साथ है। तीसरा एंडवास स्मार्टस्ट्रीम G1.2 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ (83PS की पावर जेनरेट करता है।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Kia Sonet में रियर पार्किंग सेंसर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, डुअल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इंटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो में 26.03cm टचस्क्रीन और 10.67cm कलर कलस्टर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरिफायर के साथ वायरस प्रोटेक्शन, मल्टी ड्राइव मोड्स और टैक्शन मोड्स और एमटी रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर दिया गया है।

एक्सटीरियर फीचर्स: एक्सटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो Kia Sonet में क्राउन ज्वेल एलईडी हैडलैंप, हर्टबीट एलईडी डीआरएल के साथ इंटीग्रेटेड इंडीकेटर, हर्टबीट एलईडी टेललैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ, R16 क्रस्टल कट एलॉय के साथ स्पोर्टी रेड सेंटर व्हील कैप, रेड ब्रेक कैलिपर, किया सिग्नेचर टाइगर नॉज ग्रिल, फ्रंट बंपर के साथ स्पोर्टी रेड एक्सेंट, शार्क फिन एंटीना, आउटसाइड मिरर एलईडी टर्न सिग्नल, रेडिएटर ग्रिल क्रॉम के साथ डायमंड क्नरलिंग पैटर्न, क्रॉम आउटसाइड डोर हैंडल, रेड डोर गार्निश और रियर सेंटर गार्निश रिफलेक्टर कनेक्टिड टाइप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत: कीमत की बात की जाए तो Kia Sonet की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.