Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Seltos की नई जेनरेशन को अगले महीने किया जाएगा पेश, भारत में कब होगी लॉन्‍च

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 02:36 PM (IST)

    किआ मोटर्स जल्द ही सेल्टोस एसयूवी का नया मॉडल पेश करने वाली है। इस नई पीढ़ी की सेल्टोस में बाहरी और आंतरिक बदलाव होंगे, साथ ही सुरक्षा सुविधाएँ भी बढ़ाई जाएंगी। इसमें नए इंजन विकल्प भी मिल सकते हैं। उम्मीद है कि यह एसयूवी मारुति और हुंडई जैसी कंपनियों की गाड़ियों को टक्कर देगी।

    Hero Image

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। वाहन निर्माता किआ की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर Kia Seltos की बिक्री भी की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्‍द ही इस एसयूवी की नई जेनरेशन को ग्‍लोबल बाजार में पेश किया जाएगा। इसमें किस तरह के बदलाव हो सकते हैं। भारत में इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेश हाेेगी नई जेनरेशन

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किआ की ओर से नई जेनरेशन Kia Seltos को पेश करने की तैयारी की जा रही है। इस एसयूवी को अगले महीने ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया जाएगा। कोरिया में एक कार्यक्रम के दौरान इस एसयूवी को 10 दिसंबर को पेश किया जाएगा।

    क्‍या होगी खासियत

    मौजूदा समय में एसयूवी की पहली जेनरेशन को भारत सहित दुनिया के कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। लेकिन नई जेनरेशन में कई बदलावों को किया जाएगा। एक्‍सटीरियर में भी बड़े बदलाव किए जाएंगे जिससे यह देखने में नई एसयूवी की तरह हो जाएगी। इसमें वर्टिकल एलईडी डीआरएल, नई फ्रंट ग्रिल, नया बंपर और फॉग लैंप दिए जा सकते हैं। इंटीरियर में भी कई बदलावों के साथ ही इसे मौजूदा जेनरेशन के मुकाबले ज्‍यादा फीचर्स के साथ ऑफर किया जा सकता है।

    सुरक्षित होगी एसयूवी

    नई Kia Seltos में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS सिस्टम मिलेगा। वर्तमान मॉडल की तीन-स्टार NCAP रेटिंग को नई पीढ़ी में पांच-स्टार तक बढ़ाने की उम्मीद है।

    मिलेंगे इंजन के विकल्‍प

    नई Seltos में तीन इंजन ऑप्शन पहले की तरह मिलेंगे, जो 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल हो सकता है। गियरबॉक्स ऑप्शनों में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक, 6-स्पीड iMT, CVT और 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक शामिल होंगे। ग्लोबल स्तर पर इसके हाइब्रिड वर्जन के आने की संभावना पर भी चर्चा हो रही है।

    कितनी होगी कीमत

    नई जेनरेशन Kia Seltos की एक्स-शोरूम कीमत करीब 11.30 लाख रुपये से लेकर 22 लाख रुपये तक हो सकती है।

    किनसे होगा मुकाबला

    किआ की ओर से सेल्‍टॉस को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Grand Vitara, Maruti Suzuki Victoris, Hyundai Creta, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Honda Elevate, Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी SUVs से होता है।