Move to Jagran APP

Kia Motors भारत के 160 शहरों में शुरू करेगी 192 सर्विस सेंटर

Kia Motors इंडिया ने ऐलान किया है कि कंपनी के भारत के 160 शहरों में 192 सर्विस सेंटर शुरू किए जाएंगे।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 06 Aug 2019 03:26 PM (IST)Updated: Tue, 06 Aug 2019 03:29 PM (IST)
Kia Motors भारत के 160 शहरों में शुरू करेगी 192 सर्विस सेंटर
Kia Motors भारत के 160 शहरों में शुरू करेगी 192 सर्विस सेंटर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साउथ कोरिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Kia Motors इसी महीने अपनी बेहतरीन एसयूवी किया सेल्टोस लॉन्च करने जा रही है। इस एसयूवी को लॉन्चिंग से पहले ही भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अब किया मोटर्स इंडिया ने ऐलान किया है कि कंपनी के भारत के 160 शहरों में 192 सर्विस सेंट शुरू किए जाएंगे।

loksabha election banner

कोरिया की ऑटोमेकर कंपना का कहना है कि यह अपने भारतीय ग्राहकों को बेस्ट-इन-क्लास आफ्टर सेल्स सर्विस उपलब्ध करने के लिए कार्य करेगी। एक बेहतरीन और नए जमाने की कार सर्विस और व्हीकल मैनेजमेंट की पेशकश करने के उद्देश्य से किया अपने अल्ट्रा-मॉडर्न किया लिंक ऐप में निर्मित IOT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) टेक्नोलॉजी का लाभ उठाएगी।

सर्विस नियुक्तियों को निर्धारित करने की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए किया वाहन मालिकों को किया लिंक ऐप के जरिए आगामी सेवा या सेवा ड्यू रिमाइंडर के बारे में सूचित किया जाएगा। किया लिंक ऐप भी एक पसंदीदा डीलर पर अपॉइंटमेंट बुक करने में सक्षम बनाती है। देरी को समाप्त करने और इस प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के लिए वर्कशॉप्स कारों की पहचान करने के लिए आरएफआईडी स्कैनर से लैस हैं।

इसके बाद एक सर्विस एडवाइजर का आवंटन किया जाएगा, जो इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल हेल्थ चेक अप बे में डिजिटल रूप से कार का निदान करेगा और वास्तविक समय पर अपडेट और मरम्मत पर प्रगति के साथ समर्पित किया लिंक डीलर ऐप के माध्यम से ग्राहक के साथ रिपोर्ट साझा करेगा।

किया लिंक ऐप के जरिए ग्राहकों को समय-समय पर अलर्ट के साथ सर्विस एडवाइजर द्वारा चल रहे काम की जानकारी दी जाएगी, जिससे कुल समय में खपत और मरम्मत और सेवा की लागत में पारदर्शिता बढ़ेगी। कार के अंतिम निरीक्षण के बाद ग्राहकों को काम पूरा होने से अवगत कराया जाएगा। इसके बाद ग्राहक को KCVG (किया कस्टमर विजुअल विजुअल) के माध्यम से आवश्यक कार्य की बारीक जानकारी प्राप्त होगी। पेमेंट गेटवे के जरिए डिजिटल पेमेंट किया लिंक ऐप में दिया गया है।

ये भी पढ़ें: बारिश के मौसम में कार के साथ हमेशा रखें ये 5 चीजें, नहीं आएगी कभी परेशानी

ये भी पढ़ें: 90 के दशक की लोकप्रिय Yamaha Rx 100 आज भी है युवा दिलों की धड़कन, जानें क्यों हुई थी बंद

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.