Move to Jagran APP

कार से भी महंगी ये 3 बाइक्स जुलाई में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास?

Kawasaki CFMoto और Ducati ने अपनी तीन पावरफुल बाइक्स को जुलाई में लॉन्च किया है जिनमें Kawasaki W800 CFMoto 650GT और Ducati Multistrada 1260 शामिल हैं

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sun, 28 Jul 2019 11:12 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jul 2019 08:38 AM (IST)
कार से भी महंगी ये 3 बाइक्स जुलाई में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास?
कार से भी महंगी ये 3 बाइक्स जुलाई में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kawasaki, CFMoto और Ducati ने अपनी तीन पावरफुल बाइक्स को जुलाई महीने भारत में लॉन्च किया है। इन बाइक्स की कीमतें भारत में बिकने वाली कई कारों से ज्यादा हैं। इनमें पावरफुल इंजन दिए गए हैं जो दमदार अनुभव देते हैं। इन बाइक्स में Kawasaki W800 से लेकर CFMoto 650GT और Ducati Multistrada 1260 Enduro शामिल हैं। जानते हैं इन 3 बाइक्स की कीमतों और परफॉर्मेंस के बारे में। (भारत में पिछले 7 दिनों में कौन सी कारें और बाइक्स लॉन्च हुई हैं इसे नीचे वीडियो में देंखें...)

loksabha election banner

Kawasaki W800

  • परफॉर्मेंस- Kawasaki W800 में पावर के लिए 773सीसी, एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इनजेक्टेड, वर्टिकल-ट्विन मोटर दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 47.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,800 आरपीएम पर 62.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
  • कीमत- Kawasaki W800 की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है, जिसकी डिलीवरी अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू होगी।

CFMoto 650GT

  • परफॉर्मेंस- CFMoto 650GT में पावर के लिए 649 सीसी का मोटर दिया गया है जो 60 bhp की पावर और 58.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह एक स्पोर्ट्स टूरर बाइक है।
  • कीमत- इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.49 लाख रुपये है।

Ducati Multistrada 1260 Enduro

  • कीमत- नई Multistrada 1260 Enduro के Ducati Red वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.99 लाख रुपये है। वहीं, इसके Sand वेरिएंट की कीमत 20.23 लाख रुपये है।
  • परफॉर्मेंस- नई Multistrada 1260 Enduro में पावर के लिए 1,262 सीसी Testastretta DVT (Ducati Variable Timing) इंजन दिया गया है। इसका इंजन 9,500 आरपीएम पर 156 bhp की मैक्सिमम पावर और 7,500 आरपीएम पर 127 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्टैंडर्ड Ducati Multistrada 1260 के मुकाबले Multistrada 1260 के फ्रंट में 19-इंच का वायर-स्पोक व्हील और रियर में 17-इंच का व्हील दिया है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.