Move to Jagran APP

रफ्तार के दीवानों के लिए Kawasaki W800 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Kawasaki ने लंबे इंतजार के बाद अपनी रेट्रो क्लासिक रोडस्टर W800 को भारत में लॉन्च कर दिया है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sun, 28 Jul 2019 08:18 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jul 2019 08:36 AM (IST)
रफ्तार के दीवानों के लिए Kawasaki W800 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
रफ्तार के दीवानों के लिए Kawasaki W800 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Kawasaki ने लंबे इंतजार के बाद अपनी रेट्रो क्लासिक रोडस्टर W800 को भारत में लॉन्च कर दिया है। RE Interceptor और Triumph Street Twin को कड़ी टक्कर देने वाली इस मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। कंपनी अपनी इस बाइक की डिलीवरी को अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह से शुरू करेगी। इससे पहले Kawasaki ने W800 को साल 2016 में ही बंद कर दिया है। इसका कारण ग्लोबल यूरो 4 एमिशन नॉर्म्स को फॉलो न कर पाना था। हालांकि, इसके बाद कंपनी ने 2018 EICMA Motorcycle शो में अपडेट इंजन के साथ इसे लॉन्च किया। (भारत में पिछले 7 दिनों में कौन सी कारें और बाइक्स लॉन्च हुई हैं इसे नीचे वीडियो में देंखें...)

loksabha election banner

W800 का रेट्रो स्टाइल काफी आकर्षक है। इसका फ्रंट प्रोफाइल फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड LED हेडलैंप यूनिट दिया गया है। इसके हैंडलबार को थोड़ा ऊंचा किया गया है। इसमें ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ डिजिटल स्क्रीन दी गई है, जिससे राइडर को कई जरूरी सूचनाएं मिलती हैं। इसमें सिंगल पीस सीट दिया गया है। W800 में कई क्रोम एलिमेंट्स दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस की बात करें तो Kawasaki W800 में पावर के लिए 773सीसी, एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इनजेक्टेड, वर्टिकल-ट्विन मोटर दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 47.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 4,800 आरपीएम पर 62.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

Kawasaki W800 के फ्रंट में 41 मिलिमीटर का टेलिस्कोपिक फॉर्क्स दिया है। वहीं, इसके रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिया है। Kawasaki W800 के फ्रंट में 320 मिलिमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। वहीं, रियर में 270 मिलिमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-चैनल ABS दिया है।

इसके फ्रंट और रियर में 18-इंच स्पोक व्हील्स दिए गए हैं। Kawasaki W800 अंतरराष्ट्रीय बाजार में Street और Café वेरिएंट में उपलब्ध है। हालांकि, भारत में अभी इसके Street वेरिएंट की बिक्री हो रही है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.