Move to Jagran APP

कावासाकी ने 4.60 लाख रुपये में लॉन्च की एंट्री लेवल बाइक, इस बाइक से होगा मुकाबला

नई Versys-X 300 भारतीय सड़कों के हिसाब से बनाई गई है। यह कावासाकी की एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल रेंज में सबसे छोटी बाइक है

By Bani KalraEdited By: Published: Mon, 27 Nov 2017 05:31 PM (IST)Updated: Mon, 27 Nov 2017 05:31 PM (IST)
कावासाकी ने 4.60 लाख रुपये में लॉन्च की एंट्री लेवल बाइक, इस बाइक से होगा मुकाबला
कावासाकी ने 4.60 लाख रुपये में लॉन्च की एंट्री लेवल बाइक, इस बाइक से होगा मुकाबला

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बाइक लवर्स के लिए कावासाकी ने भारत में अपनी नई एंट्री-लेवल बाइक Versys-X 300 को लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 4.60 लाख रुपए रखी गई है। कावासाकी ने इस बाइक को Z300 के ट्यूबलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।

prime article banner

कंपनी के मुताबिक नई Versys-X 300 भारतीय सड़कों के हिसाब से बनाई गई है। यह कावासाकी की एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल रेंज में सबसे छोटी बाइक है, वैसे इसी रेंज में कंपनी की Versys 650 और Versys 1000 जैसी बाइक भी आती हैं। Versys X-300 को कंपनी पुणे के चाकन में स्थित कावासाकी के प्लांट में असेंबल करेगी।

इंजन की बात करें तो बाइक में 296cc का इंजन लगा है जो 38.4bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क देता है साथ ही इसमें 6 स्पीड गियर दिए गये हैं। बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस की सुविधा भी मिलेगी। इसका फ्रंट व्हील 19 इंच का है जबकि रियर व्हील बाइक 17 इंच है। इसके अलावा इसमें 17 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे किसी भी कावासाकी डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं। एडवेंचर टूरिंग सेगमेंट में यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन से होगा मुकाबला
कावासाकी की नई Versys-X 300 का असली मुकाबला रॉयल एनफील्ड की हिमालयन से है। इस बाइक की कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड फ्यूल इंजेक्शन को कार्बूरेटेड वर्जन से ज्यादा स्मूथ और बेहतर बनाया गया है। फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन में 411cc मिल एयर-कूल्ड मिल इंजन लगा है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह इंजन 6,500rpm पर 24.8PS की पावर और 4,250rpm पर 32Nm का टॉर्क जनरेट करता है। हिमालयन में ग्राउंड क्लियरेंस 220mm और सीट हाइट 800mm दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट में टू-पिस्टन फ्लोटिंग के साथ 300mm डिस्क ब्रैक और रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैपिलर के साथ 240mm डिस्क ब्रैक दिए गए हैं। मौजूदा कारबूरेटेड वर्जन बाइक का वजन 182kg है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.