Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    June 2025 में Renault Cars पर बंपर डिस्काउंट ऑफर, गाड़ियों पर 80,000 रुपये तक की छूट

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 10:30 PM (IST)

    Renault Cars June 2025 Discount जून 2025 में Renault अपनी Kwid Kiger और Triber कारों पर 80000 रुपये तक की छूट दे रही है। इन ऑफर्स में नकद छूट एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बेनिफिट शामिल हैं। Kwid पर 50000 रुपये तक जबकि Kiger और Triber पर 80000 रुपये तक की छूट मिल रही है। कुछ वेरिएंट पर 0 प्रतिशत ब्याज दर पर फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।

    Hero Image
    Renault Cars पर जून 2025 में 80,000 रुपये तक की छूट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जून 2025 में Renault Cars पर शानदार डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इस छूट के तहत कंपनी अपनी गाड़ियों पर 80,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह ऑफर कंपनी Kwid, Kiger और Triber पर दे रही है। इन ऑफर्स में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बेनेफिट तक शामिल है। आइए जानते हैं कि Renault की किस कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Renault Kwid पर डिस्काउंट

    ऑफर

    डिस्काउंट (रुपये में)

    कैश डिस्काउंट

    15,000

    एक्सचेंज बोनस

    15,000

    स्क्रैपेज बोनस

    35,000

    कुल डिस्काउंट

    50,000

    Kwid पर 50,000 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके टॉप-स्पेक RXT और क्लाइंबर वेरिएंट पर नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बेनेफिट सभी ऑफर मिल रहे हैं। इसके RXE और RXL(O) वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी और स्क्रैपेज ऑफर मिल रहा है। Renault Kwid को भारतीय बाजार में 4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये की कीमत के बीच ऑफर किया जा रहा है।

    2. Renault Kiger पर डिस्काउंट

    ऑफर

    डिस्काउंट (रुपये में)

    कैश डिस्काउंट

    40,000

    एक्सचेंज बोनस

    40,000

    स्क्रैपेज बोनस

    35,000

    कुल डिस्काउंट

    80,000

    Renault Kiger पर जून 2025 में 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Kiger के RXE और RXL वेरिएंट केवल लॉयल्टी और स्क्रैपेज ऑफर दिया जा रहा है। इसे 0 प्रतिशत ROI फाइनेंस के जरिए खरीदने वाले लोगों को 40,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा रही है। Renault Kiger को भारतीय बाजार में 6.10 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।

    3. Renault Triber पर डिस्काउंट

    ऑफर

    डिस्काउंट (रुपये में)

    कैश डिस्काउंट

    40,000

    एक्सचेंज बोनस

    40,000

    स्क्रैपेज बोनस

    35,000

    कुल डिस्काउंट

    80,000

    जून 2025 में Kiger की तरह ही Triber पर भी 80,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसके RXE और RXL वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी और स्क्रैपेज बोनस दिया जा रहा है। इसके कुछ चुनिंदा वेरिएंट पर 0 प्रतिशत ब्याज दर पर फाइनेंस करने की भी सुविधा दी जा रही है। Renault Triber को भारत में 6.10 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के बीच ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- June 2025 में TATA Cars पर शानदार डिस्काउंट, 1.4 लाख तक की मिल रही छूट