Move to Jagran APP

Jeep Wrangler Rubicon 392 कॉन्सेप्ट दमदार इंजन के साथ हुई पेश

Jeep Wrangler Rubicon 392 कॉन्सेप्ट को नए दमदार इंजन के साथ पेश कर दिया गया है यहां जानें इसमें क्या खास है। (फोटो साभार Jeep)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 02:53 PM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 02:53 PM (IST)
Jeep Wrangler Rubicon 392 कॉन्सेप्ट दमदार इंजन के साथ हुई पेश
Jeep Wrangler Rubicon 392 कॉन्सेप्ट दमदार इंजन के साथ हुई पेश

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अमेरिका की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Jeep ने Jeep Wrangler Rubicon 392 Concept को नए वी8 इंजन के साथ पेश किया है। Jeep Wrangler मार्केट में उपलब्ध शानदार ऑफरोड वाहनों में से एक है। इस नए इंजन के साथ Jeep Wrangler ज्यादा पावरफुल हो गई है। Jeep द्वार पेश किए गए Wrangler Rubicon 392 Concept में 6.4-लीटर का V8 इंजन दिया गया है जो कि 444 bhp की पावर और 610 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। अगर ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

loksabha election banner

नई Jeep Wrangler Rubicon 392 Concept को पेश करते हुए Jeep Brand - FCA नॉर्थ अमेरिका के हैड Jim Morrison ने कहा कि "Jeep Wrangler पसंद करने वालों ने हमें Wrangler V-8 के बारे में पूछा था और हमारी नई Wrangler Rubicon 392 Concept से साफ होता है कि हमारे पास उसे पूरा करने की क्षमता है। हाल ही में पेश की गई 29 mpg Wrangler इकोडीजल से लेकर हमारी अवार्ड विनिंग Jeep Gladiator और आगामी Wrangler 4xe प्लग इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल से साफ पता चलता है कि Jeep अपने ग्राहकों को समझती है। हम नई Wrangler Rubicon 392 Concept पर ग्राहकों की प्रतिक्रिया देखेंगे। यह एक ऐसा व्हीकल है जो कि ऑफरोड पर दमदार परफॉर्मेंस और पावर दिखाती है।" अपनी ऑफ-रोडिंग क्षमता को बढ़ाते हुए Jeep Wrangler Rubicon 392 कॉन्सेप्ट डाना 44 एक्सल से लैस है जो कि फुल-टाइम टू-स्पीड ट्रांसफर केस पहियों को पावर देता है। इसमें इलेक्ट्रिक फ्रंट और रियर-एक्सल लॉकर्स दिए गए हैं। 37-इंच मड टैरेन टायर दिए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.