Move to Jagran APP

Jaguar XE facelift क्या Audi A4 को दे पाएगी टक्कर, यहां जानें सबकुछ...

Jaguar XE Facelift और Audi A4 में से कौन सी सेडान बेहतर है यहां हम आपको दोनों के बारे में बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 05 Dec 2019 10:43 AM (IST)Updated: Thu, 05 Dec 2019 10:43 AM (IST)
Jaguar XE facelift क्या Audi A4 को दे पाएगी टक्कर, यहां जानें सबकुछ...
Jaguar XE facelift क्या Audi A4 को दे पाएगी टक्कर, यहां जानें सबकुछ...

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जानी-मानी लग्जरी कार निर्मता कंपनी Jaguar ने हाल ही में अपनी नई कार Jaguar XE लॉन्च की है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर इस लग्जरी कार का मुकाबला Audi A4 से होगा तो दोनों में से कौन सी कार ज्यादा बेहतर साबित हो पाएगी। हम Jaguar XE और Audi A4 के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं कि किन फीचर्स में कौन सी कार आगे है।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Jaguar XE के डीजल वेरिएंट में 1999cc का 4 सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन है जो कि 132 Kw की पावर और 430 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1997cc का 4 सिलेंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 184 Kw पावर और 365 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में Jaguar XE में 8 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Audi A4 के डीजल वेरिएंट में 1968cc 4 सिलेंडर वाला टर्बो डीजल इंजन है जो कि 3800–4200 Rpm पर 140 Kw की पावर और 1750–3000 Rpm पर 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1395cc का 4 सिलेंडर का इंजन है जो कि 5000–6000 Rpm पर 150 Hp पावर और 1500–3500 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स के मामले में Audi A4 में 7-स्पीड एस ट्रॉनिक ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Jaguar XE के फ्रंट में Single Piston Sliding Caliper डिस्क ब्रेक और रियर में Single Piston Sliding Caliper डिस्क ब्रेक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Audi A4 के फ्रंट और रियर में Dual circuit brake system split between axles डिस्क ब्रेक है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन के मामले में Jaguar XE की ऊंचाई 1416 mm, चौड़ाई 2075 mm, लंबाई 4691 mm, डीजल फ्यूल टैंक 56 लीटर और पेट्रोल फ्यूल टैंक 61.7 लीटर की कैपेसिटी वाला है।

डाइमेंशन के मामले में Audi A4 में 17 इंच के व्हील, ऊंचाई 1427 mm, चौड़ाई 1842 mm, लंबाई 4726 mm, कुल वजन 1945 किलो, 54 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Jaguar XE की शुरुआती एक्स शोरूम 44.98 लाख रुपये है।

कीमत की बात की जाए तो Audi A4 की शुरुआती एक्स शोरूम 41.49 लाख रुपये है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.