Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2019: Hero Optima HS500 ER को मिला Electric Two-Wheeler ऑफ द ईयर का खिताब

Jagran HiTech Awards 2019 में Electric Two-Wheeler ऑफ द ईयर का अवॉर्ड Hero Optima HS500 ER को दिया गया है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sat, 30 Nov 2019 10:38 PM (IST)Updated: Sat, 30 Nov 2019 10:38 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2019: Hero Optima HS500 ER को मिला Electric Two-Wheeler ऑफ द ईयर का खिताब
Jagran HiTech Awards 2019: Hero Optima HS500 ER को मिला Electric Two-Wheeler ऑफ द ईयर का खिताब

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लीडिंग हिंदी डिजिटल मीडिया Jagran.com ने 29 नवंबर को नई दिल्ली के ‘The Oberoi’ होटल में Jagran ‘HiTech Awards 2019’ के पहले एडिशन को आयोजित किया, जिसके Sponsers न्यू इंडिया अश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मीडियाग्राफिक्स रहे हैं। यह इवेंट काफी खास रहा क्योंकि हिंदी डिजिटल मीडिया द्वारा मोबाइल और मोबिलिटी के सेक्टर में आयोजित होने वाला यह पहला अवॉर्ड शो है। इस अवॉर्ड शो में मोबाइल और मोबिलिटी के सेक्टर के अचीवर्स को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया जिसमें अगर हम Mobility की बात करें तो Jagran ‘HiTech Awards 2019’ में Hero Optima HS500 ER को 2019 Electric Two-Wheeler of the Year का खिताब मिला है।

loksabha election banner

Hero Optima HS500 ER भारतीय बाजार में रेड और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 68,721 रुपये है जो 71,534 रुपये तक जाती है।

Hero Optima HS500 ER

Hero Optima HS500 ER की टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 55 किलोमीटर का रेंज देती है। आसान भाषा में कहें तो एक बार फुल चार्ज पर यह 55 किलोमीटर तक बिना रुके चलती है। इसमें 48 वोल्ट की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। Hero Optima HS500 ER को फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे तक का समय लगता है। इसका मोटर 550 W/1200 W का पीक पावर जेनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 सेकेंड्स में 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इसका कर्ब वजन 73 किलोग्राम है। इसमें आपको फैन-कूल्ड चार्जर मिलता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 140 मिलीमीटर है। Hero Optima HS500 ER पर कंपनी की तरफ से 3 साल की (बाइक और बैटरी) वारंटी दी जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.