Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2021 - स्कूटर ऑफ द ईयर कैटेगरी में अवार्ड के लिए ये हैं दावेदार

इसके प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर Sky247 नेटवर्किंग पार्टनर Koo और पार्टनर BetBarter हैं। अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग कैटगरी में ब्रांड्स को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें SCOOTER OF THE YEAR भी एक कैटगरी है आइए जानते हैं साल के बेस्ट लग्जरी कार के नॉमिनी के बारे में।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Fri, 26 Nov 2021 06:06 PM (IST)Updated: Sat, 27 Nov 2021 11:27 AM (IST)
Jagran HiTech Awards 2021 - स्कूटर ऑफ द ईयर कैटेगरी में अवार्ड के लिए ये हैं दावेदार
2021 स्कूटर ऑफ द ईयर कैटेगरी Jagran HITech

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क।  लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com आगामी 3 दिसम्बर, को 'Jagran HiTech Awards 2021' का आयोजन करने जा रही है। ये Awards मोबाइल (Tech) और मोबोलिटी (Auto) के क्षेत्र में दिग्गजों को दिए जाएंगे। इसके प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर Sky247, नेटवर्किंग पार्टनर Koo और पार्टनर BetBarter हैं। अवॉर्ड्स के लिए अलग-अलग कैटगरी में ब्रांड्स को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें SCOOTER OF THE YEAR भी एक कैटगरी है, आइए जानते हैं इस साल के सबसे अच्छे बजट स्मार्टफोन नॉमिनी के बारे में-

loksabha election banner

JUPITER 125

जूपिटर 125 (JUPITER 125) स्कूटर सुप्रसिद्ध TVS की पेशकश है। टू व्हीलर की बढ़ी डिमांड को देखकर ऑटोमोबाइल कंपनी TVS ने अपने पुराने स्कूटर को अपग्रेड करते हुए TVS JUPITAR 125 को लॉन्च किया। यह स्कूटर 124.8 cc के सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन के साथ आता है। जो 5.5 KW की पॉवर जेनरेट करता है। यह स्कूटर CVT ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। JUPITER 125 के फ्रंट ब्रेक में डिस्क +ड्रम टाइप ब्रेक मिलता है, जबकि रियर ब्रेक ड्रम टाइप हैं। इसके फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 5.1 4 लीटर है और सीट के नीचे 33 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। यह 0 से 60 स्कूटर किलोमीटर तक की रफ्तार पकड़ सकता है और साथ ही 45+ का माइलेज देता है। TVS ने इस स्कूटर में ग्रे, व्हाइट, ऑरेंज और पर्पल 4 कलर ऑप्शन्स दिए हैं। इसका स्टार्टिंग सिस्टम इलेक्ट्रिक साइलेंट टाइप है। LED हेडलैम्प्स और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं भी इस स्कूटर में दी गयी हैं। कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए लार्ज लेग स्पेस भी दिया गया है। बैक सीट पर ग्रैब रेल्स लगे हैं, जो पीछे बैठने वाले व्यक्ति की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लगाए गए हैं। यह स्कूटर 3 वेरिएंट में लांच किया गया, जिसके सभी वेरिएंट की कीमत 73,400 रुपये से लेकर 81,300 तक है।

AEROX 155

ऐरक्स 155 (AEROX 155) स्कूटर जानी-मानी YAMAHA कंपनी का प्रोडक्ट है। इसमें 155 cc , 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ V-Belt ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क टाइप और रियर ब्रेक ड्रम टाइप दिए गए हैं। इस स्कूटर के 2 वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर और क्लॉक दी गयी है। यह सेल्फ स्ट्रेट होता है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। AEROX 155 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी मिलता है।

इसके फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 5.5 L लीटर है। इसके LED हेडलाइट, टेल लाइट और सिग्नल लैंप लगे हैं। साथ ही इसमें Low Fuel इंडिकेटर दिया गया है। इस स्कूटर में आपको Racing Blue, Grey Vermillion और Monster Energy Yamaha MotoGP Edition जैसे तीन कलर ऑप्शन्स मिलते हैं। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसके फ्रंट पर ABS फीचर दिया गया है। यह 45 किलोमीटर/ लीटर का माइलेज देता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1,30,500 रुपये है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.