Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020: कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार

ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

By BhavanaEdited By: Published: Tue, 24 Nov 2020 07:56 PM (IST)Updated: Tue, 24 Nov 2020 07:56 PM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर के ये हैं दावेदार
कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर के दावेदार

नई दिल्ली। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन कर रहा है। इसका प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon है। ये पुरस्कार मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के क्षेत्र में दिया जाएगा। इस समारोह में मोबाइल और मोबिलिटी के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिया जाएगा। तो चलिए अब कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर के दावेदारों की बात करते हैं।

loksabha election banner

Hyundai Creta:

Hyundai Creta भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन मॉडल के साथ मौजूद है। कंपनी ने इसे करीब 5 वेरिएंट्स - E, EX, S, SX और SX (O) के साथ 14 ट्रिम लेवेल्स पर उतारा है। नई Creta को अब पूरी तरह नया कर दिया गया है और इसके डिजाइन और स्टाइल को पूरी तरह बदल दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें कुछ सेगमेंट के पहले फीचर्स भी शामिल किए हैं। Creta की कीमत 9.81 लाख रुपये से शुरू होती है, जो कि 17.31 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इंजन विक्लप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर VGT डीजल और 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन दिया है। डीजल इंजन में 1.5 लीटर U2 CRDi ऑयल बर्नर दिया गया है जो कि BS6 मानकों के अनुरूप है और यह इंजन 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर के साथ आता है।

पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर यूनिट नैचुरली एस्पिरेट और 1.4 लीटर GDi इंजन के साथ आता है। 6-स्पीड मैनुअल और एक iVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस 1.5 लीटर 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है और स्टैंडर्ड 7-स्पीड DCT से लैस 1.4 लीटर पेट्रोल 138 bhp की पावर और 242 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Mahindra Thar:

 Mahindra Thar की लंबाई 3985 mm, चौड़ाई 1820 और 1855 mm, ऊंचाई Soft top की 1920 mm, Hard Top की 1844 mm और Convertible top की 1869 mm है। ग्राउंड क्लियरेंस 219 mm और 226 mm है। इसका व्हीलबेस 2450 mm का दिया गया है।

भारतीय बाजार में Thar की शुरुआती कीमत 9.80 लाख रुपये है, जो कि 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 2020 Mahindra Thar में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जिनमें से पहला 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है तो वहीं दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन है जिससे इस एसयूवी को जबरदस्त पावर मिलती है। इसके साथ ही इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है।

2020 Mahindra Thar को दो सीरीज AX और LX में लॉन्च किया जाएगा। AX एक ऑफ-रोड गाड़ी होगी और LX लाइफस्टाइल को देखते हुए बनाया गया है। AX ऑफ-रोड में आपको पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। LX सीरीज में आपको डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा रहा है। हालांकि, पेट्रोल इंजन में आपको सिर्फ ऑटोमैटिक यूनिट दी जाएगी।

तो अब दोनों इंजन के पावर फिगर्स की बात करते हैं तो पेट्रोल इंजन 2.0 लीटर mStallion TGDI है जो 150 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क देता है। डीजल इंजन 2.2 लीटर mHawk यूनिट के साथ आता है जो 130 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

नई Thar SUV आपको तीन वेरिएंट्स AX AC, AX OPT और LX में मिलेगी। तो सबसे पहले AX AC वेरिएंट के फीचर्स की बात करें तो ये बेस वेरिएंट है जो सिर्फ सॉफ्ट टॉप के साथ आता है। इसमें मोनोक्रोम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ MID डिस्प्ले, मैनुअल ORVM एडजस्टमेंट, रियर पार्किंग सेंसर्स, वाइनल सीट अपहोलस्ट्री, मैनुअल डे-नाइट IRVMs, LED टेललैंप्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, 16-इंच एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ये 6-सीटर है, जिसमें 2 फ्रंट और 4 साइड-फेसिंग, स्टील फुटस्टेप्स, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, डुअल एयरबैग्स, ABS और सेंट्रल लॉकिंग मिलती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.