Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2020: Hyundai ने इन कैटेगरीज में जीते 4 अवॉर्ड

इस समारोह में मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिये गये। इस समारोह के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon थे। Hyundai को चार कैटेगरी में पुरस्कार मिला है। पहला पुरस्कार Hyundai i20 को हैचबैक ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।

By BhavanaEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 11:09 AM (IST)Updated: Thu, 03 Dec 2020 11:09 AM (IST)
Jagran HiTech Awards 2020: Hyundai ने इन कैटेगरीज में जीते 4 अवॉर्ड
Hyundai ने इन कैटेगरीज में जीते 4 अवॉर्ड

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लीडिंग डिजिटल मीडिया jagran.com ने 30 नवंबर, 2020 को 'HiTech Awards 2020' का आयोजन किया। इस समारोह में मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को पुरस्कार दिये गये। इस समारोह के प्रेजेंटिंग स्पॉन्सर FUN88 और को-स्पॉन्सर Amazon थे। Hyundai को चार कैटेगरी में पुरस्कार मिला है।

loksabha election banner

इसमें पहला पुरस्कार Hyundai i20 को हैचबैक ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। इस पुरस्कार के मिलने पर Hyundai इंडिया के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर, तरुण गर्ग ने कहा, “हम सभी नई i20 के लिए हैचबैक ऑफ द ईयर का पुरस्कार पाकर काफी खुश हैं। ह्यूमन मशीन इंटरफेस को इवोक करने वाली i20 टेक सेवी ग्राहकों का प्रतिनिधित्व करती हैं। Hyundai हमेशा से ही ग्राहक केंद्रित संगठन रहा है और हम ग्लोबल तकनीक और गुणवत्ता के साथ इनोवेटिव प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बिना ग्राहकों के सहयोग से पुरस्कार मिलना संभव नहीं था।”

ब्रांड ने दूसरा पुरस्कार 2020 कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर की कैटेगरी में जीता। यह पुरस्कार Hyundai Creta को मिला है। इस पुरस्कार के मिलने पर तरुण गर्ग ने कहा, “सभी नई Creta ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वह SUV सेगमेंट में सबसे अलग है। हमें इस पर आश्चर्य नहीं है कि हमें मार्केट से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। Hyundai फैमिली की तरफ से मैं एक बार फिर धन्यवाद कहता हूं।”

तीसरा पुरस्कार 2020 कार ऑफ द ईयर के तौर पर Hyundai i20 को मिला है। इस पर तरुण गर्ग ने कहा, “2020 कार ऑफ द ईयर का Jagran HiTech Awards 2020 देने के लिए धन्यवाद। हम सभी जानते हैं कि इस कार ने एक नया ट्रेंड और नई उम्र के ग्राहकों के लिए आइकन स्थापित किया है। निस्संदेह, Hyundai All-New i20 ने प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में बेंचमार्क स्थापिता किया।”

Hyundai को चौथा पुरस्कार ब्रांड विद अ कॉज - एडिटर्स चॉइस कैटेगरी में मिला। इसपर Hyundai India के कॉर्पोरेट अफेयर्स, AVP एंड ग्रुप हेड पुनीत आनंद ने कहा, "हमें ये पुरस्कार अपनी मेहनत से मिल पाया है। Hyundai हमेशा से देश के लोगों को ग्राहकों को आगे रखकर चलती है। हमने ग्राहकों को महामारी में रिलीफ के साथ उनकी सेफ्टी पर भी ध्यान दिया है। मैं टीम जागरण और जूरी को धन्यवाद कहता हूं। "

Hyundai i20 की खासियत-

Hyundai मोटर इंडिया की Hyundai All New i20 हैचबैक कार को 'सेंसस स्पोर्टीनेस' डिजाइन फिलॉसफी को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों का विकल्प मौजूद है। कार के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.79 लाख रुपये है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.18 लाख रुपये रखी गई है। इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो उसकी कीमत 8.20 लाख रुपये रखी गई है। जो अधिकतम 10.60 लाख रुपये तक जाती है। इसका सीधा मुकाबला बाजार में Tata Altroz और Maruti Suzuki Baleno जैसी कारों से है। कार में तीन इंजन के विकल्प हैं, जो 1.2 लीटर 4 सिलिंडर Naturally Aspirated पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर 3 सिलेंडर Turbocharged पेट्रोल इंजन हैं। जिसके साथ 1.5 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन भी है।

Hyundai All New i20 कार 5 स्पीड, 6 स्पीड और 7 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ मिल रही है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स उपलब्ध हैं। इसके अन्य फीचर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऐपल कारप्ले सपोर्ट, रियर व्यू कैमरा, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन एंड वॉयस रिकग्निशन, इंटिग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग शामिल है। इस कार के साथ पांच साल की वॉरंटी और तीन साल का रोड साइड असिस्टेंट ऑफर दिया जा रहा है। साथ में तीन साल तक की ब्लू लिंक फ्री सेवा तक उपलब्ध है।

Hyundai Creta की खासियत-

Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड की कार Hyundai Creta को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह कार भारतीय बाजार में 1.6 लीटर डीजल, 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल इंजन में मौजूद है। Hyundai Creta (Dual VTVT) में 1591 सीसी का इंजन 4000 आरपीएम पर 123 PS की पावर जनरेट करता है। इंजन 4850 आरपीएम पर 151 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देता है। Hyundai Creta (CRDi) पर आएं तो इसमें 1396 सीसी इंजन 4000 आरपीएम पर 90PS की पावर जनरेट करता है। इसका इंजन 1500-2750 आरपीएम पर 239 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Hyundai Creta (CRDi के साथ VGT) में 1582 सीसी इंजन 4000 आरपीएम पर 128PS की पावर जनरेट करता है। 1500-3000 आरपीएम पर 259 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी मिलता है।

इस कार के फ्रंट पर डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कार के फ्रंट पर क्वाइल स्प्रिंग के साथ Macpherson Strut सस्पेंशन है। इसके रियर में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Couple Torsion Beam Axle मौजूद है। Hyundai Creta कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है जो 15.72 लाख रुपये तक जाती है।

पूरा इवेंट देखने के लिए यहां क्लिक करें 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.