Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2019: सेडान ऑफ द ईयर के ये हैं मजबूत दावेदार

सेडान ऑफ द ईयर के लिए हमने आपके लिए जो उम्मीदवारों का चयन किया है उनमें BMW Toyota Audi Volkswagen और Hyundai शामिल हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 19 Nov 2019 11:50 AM (IST)Updated: Tue, 19 Nov 2019 11:50 AM (IST)
Jagran HiTech Awards 2019: सेडान ऑफ द ईयर के ये हैं मजबूत दावेदार
Jagran HiTech Awards 2019: सेडान ऑफ द ईयर के ये हैं मजबूत दावेदार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लीडिंग डिजिटल मीडिया Jagran.com, 29 नवंबर 2019 को Jagran ‘HiTech Awards 2019' का आयोजन कर रही है। यह अवॉर्ड मोबाइल और मोबिलिटी के क्षेत्र में दिया जाएगा। यह पहली बार है जब कोई हिंदी डिजिटल मीडिया इस तरह के अवॉर्ड समारोह का आयोजन कर रही है। इस अवार्ड शो में मोबाइल (टेक) और मोबिलिटी (ऑटो) के उत्कृष्ट उम्मीदवारों को अवार्ड दिया जाएगा। इसमें स्मार्टफोन्स, गैजेट्स, ब्रांड्स के अलावा कार और बाइक्स को विभिन्न कैटेगरी के लिए नोमिनेट किया गया है।

loksabha election banner

भारतीय बाजार में कई सेडान कारें लॉन्च हुई हैं, जो प्रीमियम और लग्जरी सेगमेंट में उतारी गई हैं। लेकिन कुछ ही ऐसी प्रीमियम और लग्जरी सेडान कारें हैं जिनकी बाजार में चर्चा काफी हो रही हैं। इसके साथ ही ये सेडान पूरी तरह एक नए अवतार में उतारी गई हैं। इसी वजह से Jagran ‘HiTech Awards 2019' में सेडान ऑफ द ईयर के लिए हमने आपके लिए जो उम्मीदवारों का चयन किया है, उनमें BMW, Toyota, Audi, Volkswagen और Hyundai शामिल हैं।

आप अपने पसंदीदा उम्मीदवार को इस कैटेगरी के लिए चुन सकते हैं। इसके लिए वोटिंग 16 नवंबर से 27 नवंबर 2019 तक चलेगी। अगर, आप अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट करना चाहते हैं तो https://www.jagran.com/hitech-awards/mobile-mobility.html पर जाकर वोट कर सकते हैं।

BMW 3 Series

BMW 3 सीरीज तीन वेरिएंट्स- स्पोर्ट, लग्जरी लाइन और एम स्पोर्ट में उपलब्ध है। जहां पहले दो डीजल इंजन मिलते हैं, वहीं टॉप-स्पेक एम स्पोर्ट वेरिएंट में पेट्रोल इंजन मिलता है। नई 3 सीरीज सीएलएआर प्लेटफॉर्म पर बेस्ट यह कार 5 सीरीज और फ्लैगशिप 7 सीरीज से मिलती है। इंजन और पावर की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज के डीजल वेरिएंट BMW 320d में 1998 सीसी का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 5,000 rpm पर 255 bhp की पावर और 1550-4400 rpm पर 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन और पावर की बात की जाए तो BMW 3 सीरीज के पेट्रोल वेरिएंट BMW 330i में 1995 cc का 4 सिलेंडर वाला ऑयल बर्नर इंजन दिया गया है जो कि 4 हजार rpm पर 188 bhp की पावर और 1750-2500 bhp पर 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 8 स्पीड स्टैपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस इस कार में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Toyota Camry Hybrid

Image result for toyota camry hybrid jagran

2019 Toyota Camry Hybrid भारत में 8वे जनरेशन मॉडल के साथ मौजूद है। Toyota Camry इसलिए भी खास है क्योंकि इसके पुराने वर्जन को लेकर कंपनी को ग्राहकों का साथ मिला था। यहां तक की Camry के पेट्रोल वर्जन के मुकाबले इसका हाइब्रिड पावरट्रेन वर्जन कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एक रहा। 2019 Toyota Camry Hybrid में पावर के लिए 2487cc, 4-सिलिंडर, हाईब्रिड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 5700 rpm पर 176 bhp का मैक्सिमम पावर और 3600 से 5200 rpm पर 221 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका इलेक्ट्रिक मोटर 118 bhp का मैक्सिमम पावर और 202 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड CVT ट्रांसमिशन से लैस है। नई Toyota Camry Hybrid के इंटीरियर की बात करें तो इसमें फिर से नया डैशबोर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसके सेंटर-पीस पर नया 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील पर 3-स्पोक यूनिट के साथ ऑडियो के लिए कंट्रोल्स, टेलिफोनी और क्रूज कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा Toyota ने एक 10-इंच हैड-अप डिस्प्ले (HUD) भी नई कैमरी में दिया है।

Audi A6

Audi ने हाल ही में अपनी शानदार सेडान कार 2019 Audi A6 को लॉन्च किया है। इसमें 2.0 लीटर काTFSI इंजन BS-VI कंप्लेंट इंजन दिया गया है जो कि 5000-6000 Rpm पर 180kW की पावर और 1600-4500 Rpm पर 142 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात करें तो इंजन को 7 स्पीड S ट्रॉनिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है। रफ्तार की बात की जाए तो Audi A6 6.8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस कार में पैरानॉमिक सनरूफ, क्रॉम पैकेज, इंटीग्रेटिड बूट लिड स्पॉयलर, डायनामिक टर्न इंडीकेटर्स के साथ एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं। इंटीरियर की बात की जाए तो सन पॉजिशन सेंसर के साथ 4 जोन एयर कंडीशनिंग, लैद का अपर डैशबोर्ड और डोर शोलडर्स, गेस्चर बेस्ड ट्रंक लिड ऑपनिंग के साथ कंफर्ट की जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2019 Volkswagen Vento

नई Vento में अपडेटेड ग्रिल के साथ नई ब्लैक मेश ग्रिल, रेस्टलेड हेडलैम्प्स जो निचले ट्रिम्स में टॉप-स्पेक मॉडल और प्रोजेक्टर लाइट्स में फुल-एलईडी हैडलैंप्स से लैस हैं। इसके अलावा कार में एक नया बंपर दिया गया है, जिसके साथ मेस ग्रिल और होरिजेंटल फॉग लैंप्स के लिए नया ब्लैक हाउसिंग दिया गया है। वैसे कार की प्रोफाइल काफी हद तक एक जैसा लगती है। Vento में भी Polo जैसे नए मल्टी स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं। इंजन और पावर की बात की जाए तो वेंटो में 1.2 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो कि 105 bhp की पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.6 लीटर 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 103 bhp की पावर और 153 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.5 लीटर 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 108 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

2019 Hyundai Elantra

Hyundai ने भारत में लॉन्च की अपनी नई Elantra, देश की पहली हाई-टेक प्रीमियम सेडान

Hyundai की नई Elantra में प्रीमियम डिजाइन के साथ हुंडई का ब्लू लिंक फीचर दिया गया है। कंपनी ने इसे चार वेरिएंट्स S, SX, SX AT और SX(O) AT में लॉन्च किया है। नई 2019 इलैंट्रा में मॉडर्न और बोल्ड एक्सटीरियर दिया गया है। इसके अलावा इसमें नई फ्रंट ग्रिल, ज्यादा डायनामिक हेडलैंप्स और टेल लैंप्स, कूपे रूफ लाइन और नए फ्रंट बंपर डिजाइन दिया है। नई 2019 हुंडई इलैंट्रा सिर्फ 2.0 लीटर Nu पेट्रोल इंजन में आती है और यह BS6 मानकों के अनुरूप है। इसका इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इंजन 6,200 rpm पर 152 PS की पावर और 4,000 rpm पर 192 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ISOFIX, सीटबेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक और इम्पेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक दिया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.