Move to Jagran APP

Jagran HiTech Awards 2019: दिखा Hyundai का जलवा, मिले सबसे ज्यादा अवार्ड्स

Hyundai India ऐसी कंपनी उभर कर सामने आई है जिसे Jagran ‘HiTech Awards 2019’ में सबसे ज्यादा यानी 4 अवार्ड्स मिले हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 30 Nov 2019 11:48 AM (IST)Updated: Sat, 30 Nov 2019 11:48 AM (IST)
Jagran HiTech Awards 2019: दिखा Hyundai का जलवा, मिले सबसे ज्यादा अवार्ड्स
Jagran HiTech Awards 2019: दिखा Hyundai का जलवा, मिले सबसे ज्यादा अवार्ड्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लीडिंग हिंदी डिजिटल मीडिया Jagran.com ने 29 नवंबर को नई दिल्ली के ‘The Oberoi’ होटल में Jagran ‘HiTech Awards 2019’ के पहले एडिशन को आयोजित किया, जिसके Sponsers न्यू इंडिया अश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मीडियाग्राफिक्स रहे हैं। यह इवेंट काफी खास रहा क्योंकि हिंदी डिजिटल मीडिया द्वारा मोबाइल और मोबिलिटी के सेक्टर में आयोजित होने वाला यह पहला अवॉर्ड शो है। इस अवॉर्ड शो में मोबाइल और मोबिलिटी के सेक्टर के अचीवर्स को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड दिया गया जिसमें अगर हम Mobility की बात करें तो इसमें Hyundai को सबसे ज्यादा अवार्ड्स मिले हैं।

loksabha election banner

बता दें, Hyundai India ऐसी कंपनी उभर कर सामने आई है जिसे Jagran ‘HiTech Awards 2019’ में सबसे ज्यादा यानी 4 अवार्ड्स मिले हैं। आइए जानते हैं किस-किस कैटेगरी में Hyundai को अवार्ड्स मिले हैं।

2019 ऑटो पर्सनलैटी ऑफ द ईयर: इस कैटेगरी में Hyundai से Puneet Anand को अवार्ड दिया गया। इस लिस्ट में दावेदार की रेस में Volkswagen India के Steffen Knapp, Kia Motors के Manohar Bhat, MG Motors के Rajeev Chaba और BMW India के Rudratej Singh शामिल थे।

2019 कार ऑफ द ईयर: इस साल की सबसे पॉपुलर कार Hyundai की Venue ऊभर कर आई और इसे Jagran Hitech का 2019 कार ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया। कार ऑफ द ईयर की रेस में Venue के अलावा Kia Seltos, MG Hector, Maruti Suzuki S-Presso और Tata Harrier शामिल थीं।

2019 इलेक्ट्रिक मोबिलिटी गेम चेंजर ऑफ द ईयर: इस कैटेगरी में Hyundai Kona को अवार्ड दिया गया जो सचमुच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में एक गेम-चेंजर के रूप में ऊभर कर सामने आई है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी गेम-चेंजर ऑफ द ईयर की लिस्ट में Kona के अलावा Revolt RV, Ather 450, Tata Tigor EV और Hero Optima शामिल थे।

2019 कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर: Jagran ‘HiTech Awards 2019’ में सबसे चौथा और आखिरी अवार्ड इसी कैटेगरी में Hyundai Venue को दिया गया है। इस कैटेगरी में उनसे सामने Mahindra XUV300 मौजूद थी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.