Move to Jagran APP

Intermot 2018: डुकाटी से लेकर सुजुकी तक इन कंपनियों ने पेश की अपनी बाइक्स

2018 इंटरमोट मोटरसाइकिल शो में कई दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां अपनी दमदार मोटरसाइकिल्स पेश कर रही हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 03 Oct 2018 01:18 PM (IST)Updated: Fri, 05 Oct 2018 09:05 AM (IST)
Intermot 2018: डुकाटी से लेकर सुजुकी तक इन कंपनियों ने पेश की अपनी बाइक्स
Intermot 2018: डुकाटी से लेकर सुजुकी तक इन कंपनियों ने पेश की अपनी बाइक्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जर्मनी के कोलोन में चल रहे 2018 इंटरमोट मोटरसाइकिल शो में कई दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां अपनी दमदार मोटरसाइकिल्स पेश कर रही हैं। इनमें जापानी टू-व्हीलर निर्माता सुजुकी से लेकर इटली की बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी तक शामिल हैं। आज हम आपको अपनी इस खबर में इंटरमोट 2018 में पेश होने वाली बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

Suzuki Katana

ऑरिजनल सुजुकी कताना को सबसे पहले 1981 में लॉन्च किया गया था और यह बाइक निर्माता कंपनी की सबसे पसंदीदा स्पोर्टबाइक्स हुआ करती थी। नई कताना में कंपनी ने पुराने मॉडल से कुछ तत्वों का इस्तेमाल किया गया है। 2019 कताना GSX-S1000F नेमप्लेट की वारिस है, लेकिन इसमें कई ज्यादा अपग्रेड्ट किए गए हैं। नई सुजुकी कताना ऑरिजनल बाइक को सर्पित है और इसमें प्रतिष्ठित लाइन्स 1980 के मॉडल से लिए गए हैं। बाइक में मॉडर्न बिट्स के साथ LED हेडलैंप्स, LED टर्न इंडीकेटर्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए बड़ा TFT स्क्रीन दिया गया है।

बाइक में अत्याधुनिक 999cc इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन समान GSX-R1000 में भी दिया गया है, जो 10,000 rpm पर 147bhp की पावर और 9500 rpm पर 105Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच से लैस है। बाइक में तीन-लेवल के ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम दिए गए हैं।

Yamaha Tracer 700GT

यामाहा ने 2019 के लिए अपना नया मॉडल Tracer 700GT इंटरमोट 2018 शो में पेश किया। यामाहा Tracer 700GT पूरी तरह यामाहा Tracer 700 पर बेस्ड है। इसमें कई फीचर्स बेस मॉडल से लिए गए हैं, जिसमें हाई टूअरिंग स्क्रीन, नई सीट और कलर-मैच्ड 20-लीटर पैनियर्स शामिल हैं। Tracer 700GT में हल्के वजन वाली चैसी का इस्तेमाल किया है और इसमें 689cc, पैरेलेल-ट्विन, क्रोसप्लेन इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि यामाहा MT-07 में है। यह इंजन 9,000 rpm पर 74bhp की पावर और 6,500 rpm पर 68Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस क्वार्टर फेयरिंग बाइक में ट्विन हेडलैंप्स के साथ LED DRLs और एक एडजस्टेबल हाई विंडस्क्रीन दी गई है। इसके अलावा आरामदायक सीट के साथ संशोधित ergonomics और एक बड़ा 17 लीटर का ईंधन टैंक दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन इंस्ट्रूमेंट पेनल LCD दी जाएगी, लेकिन इसमें राइडिंग मोड्स और ट्रेक्शन कंट्रोल नहीं दिया जाएगा।

Ducati Scrambler Range

डुकाटी ने अपनी 2019 स्क्रैम्बलर रेंज को 2018 इंटरमोट मोटरसाइकिल शो में पेश किया। इसमें 2019 डुकाटी स्क्रैम्बलर फुल थ्रोटल, कैफे रेसर, डेजर्ट स्टेल और सिक्सटी2 शामिल हैं। कंपनी ने इनके सभी फीचर्स को अपग्रेड किया है। इसके अलावा सभी वर्जन में अपडेटेड हेडलैंप के साथ डेटाइम रनिंग लाइट्स, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ फ्यूल गॉज और गियर पॉजिशन इंडीकेटर भी दिया गया है। 2019 डुकाटी स्क्रैम्बलर रेंज में कॉर्नरिंग ABS स्टैंडर्ड दिए गए हैं और इनमें डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम वाले राइडर के लिए कॉल उठाने का सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी द्वारा इंटरकॉम पर म्यूजिक सुनने की फेसिलिटी दी गई है। इसके अलावा स्क्रैम्बलर फैमिली में हाईड्रॉलिक क्लच कंट्रोल के साथ एडजस्टेबल लिवर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने 2019 डुकाटी स्क्रैम्बलर रेंज के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। इनमें 803cc, एयर-कूल्ड, L-ट्विन मोटर दी गई है जो 8250rpm पर 73bhp की पावर और 5750rpm पर 67Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.