Move to Jagran APP

नई Hyundai Tucson भारत में मई 2019 को हो सकती है लॉन्च, ये होंगे खास फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai अपनी Tucson फेसलिफ्ट को भारत में मई 2019 में लॉन्च कर सकती है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Thu, 18 Oct 2018 08:25 PM (IST)Updated: Mon, 22 Oct 2018 09:24 AM (IST)
नई Hyundai Tucson भारत में मई 2019 को हो सकती है लॉन्च, ये होंगे खास फीचर्स
नई Hyundai Tucson भारत में मई 2019 को हो सकती है लॉन्च, ये होंगे खास फीचर्स

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai अपनी Tucson फेसलिफ्ट को भारत में अगले साल लॉन्च करेगी। दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कंपनी अपनी  नई SUV को भारत में मई 2019 में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले इस अपडेट SUV को कुछ महीनों पहले 2018 न्यू यॉर्क मोटर शो में ग्लोबली पेश किया गया था।

loksabha election banner

रिपोर्ट्स की माने तो इस नई SUV की डिजाइन को कॉस्मेटिक चेंज दिया गया है। इसकी हेडलाइट को अपडेट किया गया है जो फुल-LED यूनिट्स के साथ आएगी। वहीं, इसका ग्रिल ह्यूंदै केसकेड लुक के साथ आएगा। इसके बंपर और फॉग लेंस को भी अपडेट किया गया है।

नई Tucson में मल्टीपल ड्राइवर-असिस्ट के साथ ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 360-डिग्री कैमरा और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स ड्राइवर को सुरक्षित ड्राइविंग करने में मदद करेंगे। इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी अपडेट किया गया है। इसमें 8-इंच की स्क्रीन दी गई है, जो ऐप्पल कारप्ले और एड्रॉइड ऑटो दोनों को सपोर्ट करेगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो Hyundai Tucson में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 155hp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। वहीं, डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो 185hp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। ग्राहकों को 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो Hyundai अपने अपडेटेड SUV के सभी वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स देगी।

भारतीय बाजार में Tucson फेसलिफ्ट का मुकाबला Jeep Compass, जल्द लॉन्च होने वाली MG Motor SUV, Volkswagen Tiguan और Skoda Kodiaq से होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने नेक्ट-जेनरेशन Tucson पर काम करना शुरू कर दिया है। यह मॉडल साल 2021 तक आएगा और इसमें 7-सीटर कंफिग्रेशन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

बाहुबली के डायरेक्टर का Maruti Suzuki Omni से लेकर BMW 7 Series तक का सफर

पुतिन की Cortege Aurus दुश्मनों के लिए टैंक और दोस्तों के लिए 5 स्टार होटल है

अमिताभ बच्चन के गैरेज में रखी इन 7 कारों की कीमत सुन कर हैरान रह जाएंगे आप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.