Move to Jagran APP

Hyundai VENUE होगी भारत की पहली 33 कनेक्टेड फीचर्स वाली एसयूवी, पढ़ें Exclusive रिपोर्ट

Hyundai VENUE में करीब 33 कनेक्टेड फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही यह एसयूवी ऐसी होगी जिसमें 10 कनेक्टिविटी के साथ सेफ्टी फीचर्स सिर्फ भारतीय स्पेसिफिक होंगे

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sun, 31 Mar 2019 01:24 PM (IST)Updated: Mon, 01 Apr 2019 08:18 AM (IST)
Hyundai VENUE होगी भारत की पहली 33 कनेक्टेड फीचर्स वाली एसयूवी, पढ़ें Exclusive रिपोर्ट
Hyundai VENUE होगी भारत की पहली 33 कनेक्टेड फीचर्स वाली एसयूवी, पढ़ें Exclusive रिपोर्ट

नई दिल्ली (अंकित दुबे)। देश की दूसरी बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai इस वक्त अपनी नई SUV VENUE पर तेजी से काम कर रही है। सबसे खास बात यह भारत की पहली एसयूवी होगी जिसमें कंपनी कई कनेक्टेड फीचर्स देने जा रही है। बता दें तीन हफ्ते में कंपनी इसे दुनिया के सामने पेश करेगी और आज जागरण ऑटो इस एसयूवी को लेकर आपके लिए एक एक्सक्लूजिव रिपोर्ट लेकर आया है, जिसमें VENUE में करीब 33 कनेक्टेड फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही, यह एसयूवी ऐसी होगी जिसमें 10 कनेक्टिविटी के साथ सेफ्टी फीचर्स सिर्फ भारतीय स्पेसिफिक होंगे। इसके लिए कंपनी अपनी इस एसयूवी में 'Hyundai BlueLink' सोल्यूशन की पेशकश करेगी जिससे यह भारत की पहली स्मार्ट कनेक्टेड एसयूवी साबित होगी।

loksabha election banner

Hyundai BlueLink में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर ऑटोमैटिक क्रेश नोटिफिकेशन (ACN) और असिस्टेंस, SOS इमर्जेंसी असिस्टेंस और रोडसाइड असिस्टेंस जैसी एप्लिकेशन्स शामिल होंगी। इसके अलावा इसमें इमर्जेंसी एलर्ट्स, मेडिकल और पैनिक असिस्टेंस, जियो-फेंस जो कि ड्राइवर को टेक्स्ट के जरिए अलर्ट करेगा और स्टोलन व्हीकल नोटिफिकेशन और व्हीकल इमोबिलाइजेशन जैसे कई सेफ्टी फीचर्स शामिल किए जाएंगे।

इसके अलावा BlueLink में फीचर्स के तौर पर रिमोट व्हीकल फंक्शन जैसे रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट डोर लॉक/अनलॉक, रिमोट हॉर्न हॉन्क और लाइट और रिमोट व्हीकल स्टेटस भी दिए जाएंगे। इसके अलावा कार मालिक अपनी इस कार की मदद से अपने परिवार के सदस्य और दोस्तों से भी जुड़ सकते हैं, ताकि किसी आपातकालीन स्थित में इमर्जेंसी नोटिफिकेशन पा सकें।

Hyundai BlueLink एक इन-बिल्ट और टैम्पर-प्रूफ डिवाइस होगा जिसमें वोडाफोन की ई-सिम दी जाएगी और यह कंपनी के ग्लोबल AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) क्लाउड-बेस्ड वॉयस रिकॉग्निशन प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित होगा। यह डिवाइस रियल टाइम ट्रैफिक नेविगेशन और कंपनी के ग्लोबल मैप का लाइव लोकल सर्च भी देगा। सबसे खास बात इसमें दिया जाने वाला इंटरेक्टिव वॉयस रिकग्निशन इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह भारत के किसी भी राज्य या शहर में किसी भी लोकल इंग्लिश एसेंट को कैच करने की क्षमता है।

क्या होंगे 33 फीचर्स?

Safety - Auto Crash Notification, sos/Emergency Assistance, Road Side Assistance, Panic Notification

Security - Stolen Vehicle Tracking, Stolen Vehicle Notification, Stolen Vehicle Immobilization

Remote - Remote Engine Start/Stop, Remote Climate Control, Remote Door Lock/Unlock, Remote Horn Honk & Light, Remote Vehicle Status, Find My car, Share My Car

VRM (Vehicle Relationship Management - Auto DTC Check, Manual DTC Check, Monthly Health Report, Maintenance Alert, Driving Information/Behaviour

LBS (Location Based Service) - Push Map To car from App, Push Maps By Call Centre, Live POI Search, Live Traffic Information, Share the destination, Live car Tracking, Destination Set in Link with Schedule, Location Sharing

Alert Service - Geo-Fence Alert, Speed Alert, Time Fencing Alert, Valet Alert, Idle Alert

AI (Artificial Intelligence) - Voice Recognition - Indian English

यह भी पढ़ें:

50000 रुपये से कम कीमत में ये हैं Hero और Bajaj की ये 2 स्टालिश बाइक

पेट्रोल-डीजल की चिंता से मिलेगा छुटकारा, बिजली और बैटरी से चलती हैं ये 3 साइकिल्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.