Move to Jagran APP

Hyundai Tucson के टॉप मॉडल में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

2020 Hyundai Tucson में कंपनी ने ऐसे सेफ्टी फीचर्स दिए हैं यहां जानिए क्या खासियते हैं। (फोटो साभार Hyundai)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 21 Jul 2020 10:28 PM (IST)Updated: Fri, 24 Jul 2020 02:44 PM (IST)
Hyundai Tucson के टॉप मॉडल में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Tucson के टॉप मॉडल में मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai ने भारत में Hyundai Tucson को हाल ही में लॉन्च किया है। आज के समय में कार खरीदने से पहले ग्राहक के मन में उसके सेफ्टी फीचर्स से लेकर अन्य कंफर्ट और कन्वीनियंस फीचर्स तक के लिए कई तरह के सवाल उठते हैं। अगर आप भी Tucson खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो हम आपको इस एसयूवी के सेफ्टी फीचर्स और कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं। अगर कीमत की बात की जाए तो Tucson की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2,230,000 रुपये है।

prime article banner

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो Hyundai Tucson में एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ब्रेक एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ क्लस्टर पर डिस्प्ले, रेन सेसिंग वाइपर, आईजीएन की इंटरलॉक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लॉक सिस्टम, रियर सीट बेल्ट, चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट डोर इंसाइड रिफ्लेक्टर, पार्किंग एसिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्टीयरिंग एडेप्टिव गाइडलाइंस, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर, इंजन इम्मोबिलाइजर, हाईट एडजेस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, स्पीड सेसिंग ऑटो डोर लॉक, राइड और हैंडलिंग, एडवांस्ड ट्रैक्शन कर्नरिंग कंट्रोल (ATCC) और ड्राइव मोड सिलेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंफर्ट और कन्वीनियंस: कंफर्ट और कन्वीनियंस के लिए Hyundai Tucson इलेक्ट्रॉनिक पैनॉरमिक सनरूफ, हैंड फ्री स्मार्ट पावर टेल गेट के साथ हाईट एडजेस्टमेंट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑटो डिफॉगर के साथ एयर कंडीशनिंग ड्यूल जोन FATC, रियर एसी वेंट्स, लंबर सपोर्ट के साथ 10-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, 8-वे पावर एडजेस्टेबल पैसेंजर सीट, ऑटो डिमिंग IRVM, स्मार्ट की और पुश बटन स्टार्ट, ऑउटसाइड मिरर, इलेक्ट्रॉनिक फॉल्डेबल, इलेक्ट्रॉनिक एडजेस्टेबल, हीटेड फंक्शन, वेल्कम फंक्शन, फ्रंट पॉकेट लाइटनिंग, लगैज स्क्रीन, ऑटोमैटिक हैडलैंप, एस्कॉर्ट हैडलैंप, पडल लैंप, क्रूज कंट्रोल, 60:40 स्प्लिट फॉल्डिंग रियर सीट, सेकेंड रो सीट के साथ रिकलाइनिंग फंक्शन, टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग और स्टोरेज के साथ फ्रंट कंसोल आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.