Move to Jagran APP

Hyundai Santro के CNG मॉडल का लॉन्च हुआ नया वैरिएंट, कीमत महज 5.87 लाख रुपये

कीमत की बात करें तो Magna Executive CNG की कीमत 5.87 लाख रुपये तय की गई है जो अपने पुराने मॉडल की तुलना में 1800 रुपये अधिक है। इसके साथ ही Sportz Executive CNG को 5.99 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 08 Oct 2020 10:58 AM (IST)Updated: Thu, 08 Oct 2020 10:58 AM (IST)
Hyundai Santro के CNG मॉडल का लॉन्च हुआ नया वैरिएंट, कीमत महज 5.87 लाख रुपये
Hyundai Santro के वर्तमान मॉडल की तस्वीर. (फोटो साभार: हुंडई)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Santro New Variants : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत मे अपनी एंट्री-लेवल हैचबैक सैंट्रो के दो नए वैरिएंट को लॉन्च कर दिया है। बता दें, दोनों ट्रिम को खासतौर पर सीएनजी(CNG) मॉडल के लिए पेश किया गया है। जिनका नाम मैग्ना एक्जीक्यूटिव और स्पोर्ट्ज़ एक्जीक्यूटिव रखा गया है। वहीं वर्तमान में मौजूद सीएनजी वेरिएंट- मैग्ना और स्पोर्ट्ज़ को फिलहाल बंद कर दिया गया है।

loksabha election banner

इन फीचर्स को किया गया शामिल: नए वैरिएंट आउटगोइंग मैग्ना सीएनजी वेरिएंट पर आधारित हैं, जिसमें कुछ फीचर्स को शामिल किया गया है। स्पोर्ट्ज़ एग्जीक्यूटिव सीएनजी ट्रिम में जहां एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 6.95-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को शामिल किया गया है,जो स्मार्टफोन नेविगेशन सुविधा से लैस है। वहीं मैग्ना एक्जीक्यूटिव में दो स्पीकर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल के साथ एक स्टैंडर्ड 2-DIN स्टीरियो सिस्टम दिया गया है।

कीमत पर क्या पड़ा असर: कीमत की बात करें तो मैग्ना एक्जीक्यूटिव सीएनजी की कीमत 5.87 लाख रुपये तय की गई है, जो अपने पुराने मॉडल की तुलना में 1,800 रुपये अधिक है। इसके साथ ही Sportz एक्जीक्यूटिव CNG को 5.99 लाख रुपये की कीमत पर पेश किया गया है।

इंजन विकल्प : बतौर इंजन दोनों वेरिएंट में 1.1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन मिलता है जो 5500rpm पर 59.18 बीएचपी की पावर और 4500 आरपीएम पर 85.32Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। वहीं अपने गैसोलीन रूप में यह इंजन 68 बीएचपी की पावर और 99 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और इसमें 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलता है। 

महज 2 हजार यूनिट प्रति माह हो रही सेल : हुंडई सैंट्रो भारत में एंट्री लेवल सेगमेंट में अपनी कुछ खास जगह नहीं बना पाई है, इस कार को 2018 में लॉन्च किया गया था। हालांकि शुरुआती महीनों में इसकी प्रत्येक माह 8,000 इकाइयां बेची जा रही थी। जो अब महज प्रति माह लगभग 2,000 यूनिट पर सिमट गई है। वहीं इस सेगमेंट में मारुति वैगनआर और टाटा टियागो धड़ल्ले से लोगों को भा रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.