Move to Jagran APP

Hyundai Santro से लेकर Creta तक इन 5 नई कारों को ले किराए पर, जानें कितना देना होगा महीना

Hyundai की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी लीज का ऑफर चुनिंदा 5 कारों पर दे रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 18 May 2019 12:48 PM (IST)Updated: Sat, 18 May 2019 12:48 PM (IST)
Hyundai Santro से लेकर Creta तक इन 5 नई कारों को ले किराए पर, जानें कितना देना होगा महीना
Hyundai Santro से लेकर Creta तक इन 5 नई कारों को ले किराए पर, जानें कितना देना होगा महीना

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Hyundai मोटर इंडिया ने कार किराए (लीज) पर देने के लिए बड़ी घोषणा की है, जिसके तहत चुनिंदा कारें अब लीज पर उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसने ALD Automotive India के साथ समझौता किया है जिसे लेकर कारों को लीज पर दिया जा रहा है। ग्राहकों को कार किराए पर लेने से कोई डाउनपेमेंट या चार्ज नहीं देना होगा। इसके साथ ही मेंटीनेंस कॉस्ट भी कंपनी को नहीं देनी होगी। कार की रिसेल रिस्क जीरो फीसद होगी और लायबिलिटी भी जोरी रहेगी।

loksabha election banner

चुनिंदा कारों के लिए होगा ऑफर

Hyundai की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी यह ऑफर चुनिंदा 5 कारों पर दे रही है। इसमें हालही में लॉन्च हुई नई Santro, Grand i10, Elite i20, Verna और Creta जैसी कारें शामिल हैं, जिनका किराया 7676 रुपये से लेकर 17642 रुपये तक है। मासिक किराए के अलावा GST अलग देनी होगी। बता दें, यह ऑफर कार के केवल बेस मॉडल के लिए होगा और टॉप मॉडल के लिए अतिरिक्त रेंटल देना होगा।

कौनसे कार मॉडल पर कितना किराया

 मॉडल   वेरिएंट  कीमत
 Santro  1.1 Era (P)  7676
 Grand i10  1.1 Era (P)   8936
 Elite i20  1.2 Era (P)  9813
 Verna  1.4 E(P)  15488
 Creta  1.4 diesel E+  17642

चुनिंदा शहरों के लिए है ऑफर

पहले चरण में लीजिंग के सुविधा दिल्ली एनसीआर, मुबंई, बेंगलुरू और चेन्नई में दी जाएगी। यह लीज कम से कम 2 साल से लेकर 5 साल के लिए होगी, जो कि हर एक शहर और मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी। ALD ऑटोमोटिव इंडिया के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सुवाजीत करमाकर ने कहा, "हुंडई के साथ पार्टनरशिप से लीजिंग बिजने को भारत में अगले स्तर पर ले जाने की योजना है। देश में मौजूदा वक्त में कार लीजिंग का कारोबार मात्र 1% है। लीज की व्यवस्था वर्किंग प्रोफेशनल, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज, कॉरपोरेट और पब्लिक सेक्टर के लिए उपलब्ध होगी।"

यह भी पढ़ें:

Hero, Suzuki, TVS और Honda की 125cc सेगमेंट में ये हैं 5 दमदार स्कूटर्स

Hero Pleasure Plus 110 बनाम Honda Cliq: 50000 रुपये से कम कीमत में किसे खरीदें?

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.