Move to Jagran APP

इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है Hyundai Grand i10 Nios CNG, जानें कीमत

Hyundai India ने Hyundai Grand i10 Nios का CNG मॉडल लॉन्च किया है जिसमे ऐसे सेफ्टी फीचर्स हैं। (फोटो साभार Hyundai)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 14 Apr 2020 04:00 PM (IST)Updated: Tue, 14 Apr 2020 04:00 PM (IST)
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है Hyundai Grand i10 Nios CNG, जानें कीमत
इन सेफ्टी फीचर्स से लैस है Hyundai Grand i10 Nios CNG, जानें कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai India ने भारत में Hyundai Grand i10 Nios का CNG मॉडल लॉन्च किया है। यहां हम आपको Hyundai Grand i10 Nios CNG में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता रहे हैं और इसकी कितनी कितनी है इसकी जानकारी दे रहे हैं।

loksabha election banner

इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios CNG में 1197cc का इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 68 Hp की पावर और 4000 Rpm पर 95.12 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। है। कीमत की बात की जाए तो Hyundai Grand i10 Nios CNG की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6,62,610 रुपये है।

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स के मामले में Grand i10 Nios CNG में पैसेंजर साइड सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स और लोड लिमिटर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हैडलैंप एस्कोर्ट सिस्टम, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, इम्मोबिलाइजर, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, सेंट्रल लॉकिंग, डे एंड नाइट इंसाइड रियर व्यू मिरर, पार्किंग एसिस्ट रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर साइड सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स और लोड लिमिटर्स, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

फीचर्स: एक्सटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो Grand i10 Nios CNG में रेडिएटर ग्रिल फिनिश ग्लॉसी ब्लैक-हाइपर सिल्वर, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, आर14 व्हीलकवर, बॉडी कलर बंपर, बॉडी कलर आउटसाइड मिरर, बॉडी कलर डोर हैंडल, रूफ एंटीना, ड्यूल टोन इंटीरियर, फ्रंट एंड रियर डोर मैप पॉकेट, फ्रंट रूम लैंप, पैसेंजर साइड बैक पॉकेट, टेक्नोमीटर, वार्निंग एंड इंडीकेटर, मल्टी इंफॉर्मेशन फंक्शन, 2डिन इंटीग्रेटेड ऑडियो विद एएम/एफएम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल-ऑडियो, ब्लूटूथ, वॉयस रिकॉगनाइजेशन, आईब्लू (ऑडियो रिमोट एप्लिकेशन), फ्रंट एंड रियर स्पीकर, यूएसबी पोर्ट कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री, मोटर ड्राइवन पावर स्टीयरिंग, टिल्ट स्टीयरिंग, एसी, पावर विंडो, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट, पैसेंजर वेनिटी मिरर, रियर पार्सेल ट्रे, बैटरी सेवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.