Move to Jagran APP

इन 7 खूबसूरत रंगों में आती है Hyundai Elite i20, आपको कौन सी है पसंद?

Hyundai Elite i20 भारतीय बाजार में सात कलर वेरिएंट्स में आती है जो Top 5 Best selling Cars में भी शामिल है

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sun, 24 Nov 2019 06:22 PM (IST)Updated: Sun, 24 Nov 2019 06:22 PM (IST)
इन 7 खूबसूरत रंगों में आती है Hyundai Elite i20, आपको कौन सी है पसंद?
इन 7 खूबसूरत रंगों में आती है Hyundai Elite i20, आपको कौन सी है पसंद?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Elite i20 भारतीय बाजार में एक लोकप्रिय कार है, जिसमें पांच लोगों के बैठने की जगह मिलती है। बता दें कि अक्टूबर 2019 में Elite i20 देश की पांच सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल थी। अक्टूबर 2019 में इसके 14,683 यूनिट्स की बाजार में बिक्री हुई थी। आज हम आपको इसके कलर वेरिएंट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। यानी आसान भाषा में बात करें तो यह कितने रंगों में आती है इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे। इसके अलावा Hyundai Elite i20 के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक के बारे में बताएंगे। तो डालते हैं इस कार पर एक नजर,

loksabha election banner

कलर वेरिएंट

Hyundai Elite i20 भारतीय बाजार में सात कलर वेरिएंट्स में आती है। इसमें Marina Blue, Typhoon Silver, Passion Orange और Star Dust शामिल है। वहीं, इसमें Passion Orange - Dual Tone, Fiery Red - Dual Tone और Polar White - Dual Tone ड्यूल कलर शामिल है।

Marina Blue

Typhoon Silver

Passion Orange

Star Dust

Passion Orange - Dual Tone

Fiery Red - Dual Tone

Polar White - Dual Tone

कीमत

Hyundai Elite i20 की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.52 लाख रुपये है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 9.34 लाख रुपये है

इंजन

Hyundai Elite i20 में 1.2 Kappa, Dual VTVT, 4-सिलिंडर, 16 वाल्व पेट्रोल इंजन और 1.4 U2 CRDi, 4-सिलिंडर, 16 वाल्व डीजल इंजन का विकल्प मिलता है।

परफॉर्मेंस

इसका 1.2 Kappa पेट्रोल इंजन 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1.4 U2 CRDi डीजल इंजन 90 PS की पावर और 219Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ट्रांसमिशन

इसके 1.2 Kappa Dual VTVT पेट्रोल वेरिएंट में 5-मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। वहीं, इसका 1.4 U2 CRDi डीजल वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

डायमेंशन

Hyundai Elite i20 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3985 मिलीमीटर, चौड़ाई 1734 मिलीमीटर और ऊंचाई 1505 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2570 मिलीमीटर है।

सस्पेंशन

Hyundai Elite i20 के फ्रंट में McPherson Strut के साथ Coil Spring दिया है। वहीं, इसके रियर में आपको Coupled Torsion Beam Axle के साथ Coil Spring और Gas टाइप शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।

ब्रेकिंग

Hyundai Elite i20 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर ड्रम ब्रेक ब्रेक दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.