Move to Jagran APP

नई Hyundai Elite i20 के सबसे सस्ते मॉडल में भी मिलते हैं ऐसे फीचर्स, ये है शुरुआती कीमत

Hyundai Elite i20 BS6 के बेस मॉडल Magna Plus में ऐसे सेफ्टी फीचर्स कंफर्ट फीचर्स और एक्सटीरियर फीचर्स दिए गए हैं। (फोटो साभार Hyundai India)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 26 Mar 2020 12:19 PM (IST)Updated: Thu, 26 Mar 2020 12:19 PM (IST)
नई Hyundai Elite i20 के सबसे सस्ते मॉडल में भी मिलते हैं ऐसे फीचर्स, ये है शुरुआती कीमत
नई Hyundai Elite i20 के सबसे सस्ते मॉडल में भी मिलते हैं ऐसे फीचर्स, ये है शुरुआती कीमत

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में बहुत से ग्राहक किसी भी कार का बेस मॉडल खरीदते हैं, जिसके चलते हम आज हाल ही में मार्केट में आई BS6 Hyundai Elite i20 के बारे में बता रहे हैं। यहां हम आपको Hyundai Elite i20 Magna+ बेस मॉडल के बारे में बता रहे हैं, इसमें कैसे-कैसे फीचर्स दिए गए हैं। कीमत बात की जाए तो नई BS6 Hyundai Elite i20 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6,49,950 रुपये है।

loksabha election banner

(फोटो साभार: Hyundai India)

सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो BS6 Hyundai Elite i20 के बेस मॉडल Magna+ में ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट फॉग लैंप, सेंट्रल लॉकिंग (डोर और टेलगेट), स्मार्ट पैडल, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, क्लच लॉक, हैडलैंप एस्कॉर्ट फंक्शन, फॉल्डेबल की, सीट बेल्ट प्रीटेंशनर-ड्राइवर और पैसेंजर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इम्मोबिलाइजर और ड्यूल हॉर्न जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

(फोटो साभार: Hyundai India)

एक्सटीरियर: एक्सटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो Elite i20 के बेस मॉडल Magna+ में स्टैंडर्ड हेलोगेन, नियर फॉग लैंप, हाई ग्लॉसी ब्लैक, क्रोम सराउंड, बी पिलर ब्लैक ऑउट टेप, सी पिलर ब्लैक फिनिश, बॉडी कलर्ड बंपर, आउटसाइड डोर मिरर्स, आउटसाइड डोर हैंडल्स, ड्यूल टोन बंपर, फुल व्हील कवर और रूफ एंटीना जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इंटीरियर: इंटीरियर फीचर्स की बात की जाए तो Elite i20 के बेस मॉडल Magna+ में ड्यूल टोन बैज और ब्लैक इंटीरियर कलर, फ्रंट और रियर डोर मैप पॉकेट्स, फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, मैटल फिनिश इंसाइड डोर हैंडल्स, पार्किंग लीवर टिप और सनग्लास होल्डर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अन्य फीचर्स: अन्य फीचर्स की बात की जाए तो Elite i20 के बेस मॉडल Magna+ में इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेंटर फैशिया डिस्प्ले में ब्लू इंटीरियर इल्युमिनेशन, ड्यूल ट्रिपमीटर, टेक्नोमीटर, डिजिटल क्लॉक, गियर शिप्ट वार्निंग और इंडीकेटर्स, लो फ्यूल वार्निंग, डोर और टेलगेट अजर वार्निंग, इम्मोबिलाइजर वार्निंग, फ्रंट सीट एडजेस्टेबल हैडरेस्ट, रियरसीट हैडरेस्ट इंट्रीग्रेटेड, फिक्स्ड टाइप आर्मरेस्ट दिया गया है। इंफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी के लिए Elite i20 के बेस मॉडल Magna+ में 2-डिन इंटीग्रेटेड रेडियो प्लस MP3 प्लेयर, फ्रंट और रियर स्पीकर फ्रंट ट्वीटर्स, यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑडियो और ब्लूटूथ कंट्रोल्स के साथ स्टीयरिंग व्हील और i-Blue (ऑडियो रिमोटर एप्लीकेशन) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.