Move to Jagran APP

Hyundai Aura, Maruti Suzuki Dzire और Honda Amaze में कौन बनेगी आपके सपनों की कार?

Hyundai Aura इस महीने भारत में लॉन्च होने जा रही है जिसका कड़ा मुकाबला Maruti Suzuki Dzire और Honda Amaze से होगा

By Shridhar MishraEdited By: Published: Sat, 11 Jan 2020 04:19 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jan 2020 04:19 PM (IST)
Hyundai Aura, Maruti Suzuki Dzire और Honda Amaze में कौन बनेगी आपके सपनों की कार?
Hyundai Aura, Maruti Suzuki Dzire और Honda Amaze में कौन बनेगी आपके सपनों की कार?

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai ने अपनी Hyundai Aura को पिछले साल पेश किया था। कंपनी इसे जनवरी 2020 यानी इस महीने लॉन्च करेगी। यह भारतीय बाजार में Hyundai Xcent की जगह लेगी। लॉन्च होने के बाद Hyundai Aura का Maruti Suzuki Dzire और Honda Amaze से कड़ा मुकाबला होगा। आज हम आपको इन तीनों ही कारों के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि भारतीय बाजार में इन तीन कारों में कौन बनेगी आपकी पहली पसंद। तो डालते हैं एक नजर,

loksabha election banner

Hyundai Aura

  • इंजन- Hyundai Aura भारतीय बाजार में दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में लॉन्च होगी। इन सभी वेरिएंट्स में BS6 इमिशन नॉर्म्स वाला इंजन मिलेगा। इन इंजन में 1.2-पेट्रल इंजन, 1-लीटर टर्बो इंजन और 1.2-लीटर डीजल इंजन शामिल है।
  • परफॉर्मेंस- Hyunda Aura का 1.2-पेट्रल इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, 1-लीटर टर्बो इंजन 99bhp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। जबकि, इसका 1.2-लीटर डीजल इंजन 74 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
  • ट्रांसमिशन- Hyunda Aura का 1.2-पेट्रल इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। वहीं, 1-लीटर टर्बो इंजन में केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा। जबकि, 1.2-लीटर डीजल इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • डाइमेंशन- Hyundai Aura की लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1680 मिलीमीटर और ऊंचाई 1520 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है। इसका बूट स्पेस 402 लीटर का है।
  • कीमत- कंपनी जनवरी 2020 में Hyundai Aura के लॉन्च पर इसकी कीमत का खुलासा करेगी।

Maruti Suzuki Dzire

  • इंजन- Maruti Suzuki Dzire भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल के दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 1197 सीसी और 1248 सीसी का इंजन शामिल है।
  • परफॉर्मेंस- Maruti Suzuki Dzire का 1197 सीसी का 4-सिलिंडर वाला इंजन 6000 आरपीएम पर 81 bhp की पावर और 4200 आरपीएम पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1248 सीसी का 4-सिलिंडर वाला इंजन 4000 आरपीएम पर 74 Ps की पावर और 2000 आरपीएम पर 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन- Maruti Suzuki Dzire में आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • डाइमेंशन- Maruti Suzuki Dzire की लंबाई 3995 मिलीमीटर, 1735 मिलीमीटर और ऊंचाई 1515 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है।
  • कीमत- Maruti Suzuki Dzire की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,82,613 रुपये है जो 9,52,622 रुपये तक जाती है।

Honda Amaze

  • इंजन- Honda Amaze भारत में दो इंजन के साथ उपलब्ध है। इनमें 1199 सीसी का i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1498 सीसी का डीजल इंजन शामिल है।
  • परफॉर्मेंस- Honda Amaze का 1199सीसी का 4-सिलिंडर वाला SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन 6000 आरपीएम पर 90 PS की पावर और 4800 आरपीएम पर 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसका 1498 सीसी का 4-सिलिंडर वाला DOHC i-DTEC डीजल इंजन 3600 आरपीएम पर 100 Ps की पावर और 1750 आरपीएम पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
  • ट्रांसमिशन- Honda Amaze के पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलता है।
  • डाइमेंशन- Honda Amaze की लंबाई 3995 मिलीमीटर, 1695 मिलीमीटर और ऊंचाई 1501 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2470 मिलीमीटर है।
  • कीमत- Honda Amaze की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5,93,000 रुपये से 8,77,300 रुपये तक है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.