Move to Jagran APP

Hyundai की नई कार से लेकर Honda की BS6 बाइक तक, जानें पूरे हफ्ते क्या कुछ हुआ

Hyundai की नई कॉम्पैक्ट सेडान का नाम Aura होगा और साथ ही इस Yamaha और Honda की BS6 बाइक्स लॉन्च की गई हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Fri, 15 Nov 2019 06:55 PM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 06:55 PM (IST)
Hyundai की नई कार से लेकर Honda की BS6 बाइक तक, जानें पूरे हफ्ते क्या कुछ हुआ
Hyundai की नई कार से लेकर Honda की BS6 बाइक तक, जानें पूरे हफ्ते क्या कुछ हुआ

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सबसे पहले बात करें बाइक्स की तो Yamaha ने अपनी 2 नई पावरफुल बाइक्स लॉन्च की हैं, जो अब BS6 मानकों के अनुरूप है। Yamaha FZ-FI की एक्स शोरूम कीमत 99,200 रुपये है और वहीं, FZS-FI की एक्स शोरूम कीमत 102,700 रुपये है। दोनों ही बाइक्स में 149 सीसी का इंजन दिया गया है। दोनों ही बाइक्स में सुरक्षा के लिए सिंगल-चैनल ABS फीचर दिया है। दोनों ही बाइक्स के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। वहीं, इनमें LCD इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ सिंगल-पीस टू-लेवल सीट दिया गया है।

prime article banner

अब यामाहा की बाइक्स की बात कर रहे थे तो एक खबर और बता दें, कंपनी ने अपनी FZ 25 और Fazer 25 का Voluntary Recall किया है और यह रिकॉल हेड कवर बोल्ट के ढीले होने के चलते किया गया है। इसमें FZ 25 की 12,620 यूनिट्स और Fazer 25 मोटरसाइकिल की 728 यूनिट्स शामिल हैं। ये प्रभावित मोटरसाइकिल जून 2019 की शुरुआत में बनाई गई हैं और कंपनी इन्हें फ्री में ठीक करने के लिए वापिस डीलरशिप्स पर बुला रही है।

दूसरी बड़ी खबर, Honda ने अपनी नई SP 125 लॉन्च कर दी है, इसकी शुरुआती कीमत 72,900 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। बता दें, यह नई मोटरसाइकिल भारत स्टेज VI मानकों के अनुरूप है, जो 1 अप्रैल 2020 से प्रभावित होने जा रहा है। SP 125 कंपनी की दूसरी BS6 टू-व्हीलर है जो दो महीनों के भीतर लॉन्च की गई है। इससे पहले कंपनी ने होंडा एक्टिवा 125 BS6 को लॉन्च किया था। नई Honda SP 125 कंपनी की एक ब्रांड-न्यू डिजाइन वाली बाइक है और इसमें सेगमेंट के कई पहले फीचर्स दिए गए हैं। जैसे इसमें LED DC हेडलैंप्स, शार्पर बॉडीवर्क, नई बॉडी ग्राफिक्स, नए कलर्स, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक लंबी आरामदायक सीट दी गई है। नई SP 125 BS6 एक शांत स्टार्ट ACG स्टार्टर मोटर, नया फ्यूल-इंजेक्टेड 125 CC इंजन, एक सेगमेंट-फर्स्ट इंजन स्टार्ट-स्टॉप स्विच और 8 ऑन-बोर्ड सेंसर्स के साथ आती है। इसके अलावा इसमें एक नया ट्विन ट्रिप मीटर्स, एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं। बता दें, यह नई बाइक मौजूदा CB Shine को रिप्लेस करेगी। इसके अलावा 125 cc इंजन CB Shine के मुकाबले 16 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगा।

तीसरी बड़ी खबर Hyundai Motor India से है, जो अब एक नई कॉम्पैक्ट सेडान को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल कंपनी ने इसके नाम की घोषणा की है, जिसे Hyundai Aura नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने इसकी आधिकारिक रूप से टेस्टिंग भी शुरू कर दी है, जो कि पूरे देशभर में की जाएगी।

अब आखिरी खबर की बात करें तो प्रीमियम मोटरसाइकिल मेकर Triumph ने अपनी नई Tiger 900 का टीजर जारी किया है, जिसे दिसंबर महीने में लॉन्च करने जा रही है। यह एक 900 cc वाली बाइक होगी और टीजर वीडियो में कंपनी इसे हार्ड-कोर off-road oriented Rally version के अलावा लॉन्ग डिस्टेंस रोड-ओरिएंटेड टूअरिंग के तौर पर दिखा रही है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.