Move to Jagran APP

हुंडई अल्कज़ार को मिला नया सिग्नेचर (0) ऑटोमेटिक वेरिएंट, जानें क्या होगी खासियत

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में गुपचुप तरीके से अल्काज़र एसयूवी लाइनअप के लिए एक नया एडिशन पेश किया है। जो सिग्नेचर (ओ) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सात-सीटर पेट्रोल एडिशन में आता है।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Wed, 24 Nov 2021 05:02 PM (IST)Updated: Thu, 25 Nov 2021 06:35 AM (IST)
हुंडई अल्कज़ार को मिला नया सिग्नेचर (0) ऑटोमेटिक वेरिएंट, जानें क्या होगी खासियत
हुंडई अल्कज़ार को मिला नया सिग्नेचर (0) ऑटोमेटिक वेरिएंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में टाटा सफारी और एमजी हेक्टर जैसी कारों की टक्कर में अपनी नई 5 और 7 सीटर एसयूवी अल्कज़ार को बाज़ार में उतारा है। हुंडई मोटर इंडिया ने गुपचुप अल्काज़र एसयूवी लाइनअप के लिए एक नया एडिशन पेश किया है, जो सिग्नेचर (ओ) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सात-सीटर पेट्रोल एडिशन में आता है। नए वेरिएंट को 24.96 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) के प्राइस टैग के साथ टॉप-ऑफ-द-लाइन मॉडल के रूप में रखा गया है।

loksabha election banner

इस बारे में कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन कथित तौर पर नया वेरिएंट देश में पहले ही बिक्री के लिए जा चुका है। Hyundai Alcazar सिग्नेचर (O) सात-सीटर AT पेट्रोल संस्करण में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है जो अधिकतम 159 bhp की पावर और 192 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न कर सकता है।

नए एडिशन उन सभी फीचर्स के साथ आता है जो हुंडई अपने सिग्नेचर (ओ) ट्रिम लाइन अप में प्रदान करती है जैसे कि 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, साइड फुट स्टेप्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम। सपोर्ट, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, लेदर अपहोल्स्ट्री, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड सीट्स।

अन्य फीचर्स में एक मनोरम सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लायमेंट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल मोड - स्नो, सैंड, मड और ड्राइव मोड - कम्फर्ट, इको, स्पोर्ट शामिल हैं। नये वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर भी मिलता है।

Alcazar SUV को 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन में भी पेश किया गया है जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के विकल्प के साथ 115 bhp की मैक्सिमम पॉवर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जहां पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स में 14.5 kmpl का माइलेज देने का दावा करता है, वहीं ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में 14.2kmpl का माइलेज देने का दावा किया जाता है। डीजल इंजन मैनुअल में 20.4kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 18.1kmpl का माइलेज देता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.