Move to Jagran APP

पति ने अपनी पत्नी को गिफ्ट में दी 4.8 करोड़ रुपये की सुपरकार

Lamborghini Huracan LP 610-4 की एक्स शोरूम कीमत करीब 3.7 करोड़ रुपये है और Huracan की कीमत भारत में करीब 3 करोड़ रुपये से शुरू होती है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 19 Jun 2019 09:57 AM (IST)Updated: Thu, 20 Jun 2019 07:57 AM (IST)
पति ने अपनी पत्नी को गिफ्ट में दी 4.8 करोड़ रुपये की सुपरकार
पति ने अपनी पत्नी को गिफ्ट में दी 4.8 करोड़ रुपये की सुपरकार

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश हो या विदेश हर पति अपनी पत्नी को तोहफे में कुछ ना कुछ देता ही है, चाहें वह किफायती हो या फिर महंगा। कई बार ऐसी खबरें आई हैं कि एक पति ने अपनी पत्नी को गिफ्ट में महंगी लग्जरी कार दी हैं, लेकिन अब ऐसी खबर पहली बार आई है कि एक पति ने अपनी पत्नी को करोड़ों रुपये की सुपरकार दी है। जी हां, कर्नाटक के बेंगलुरु में एक पति ने अपनी पत्नी को चमचमाती नई Lamborghini Huracan LP610-4 गिफ्ट में दी है, जिसकी बेंगलुरू में ऑन-रोड कीमत 4.8 करोड़ रुपये है।

loksabha election banner

Lamborghini Huracan LP 610-4 की एक्स शोरूम कीमत करीब 3.7 करोड़ रुपये है और Huracan की कीमत भारत में करीब 3 करोड़ रुपये से शुरू होती है, लेकिन गिफ्ट में दी गई Huracan एक पावरफुल वर्जन है, जो ऑल व्हील ड्राइव के साथ आती है, जिससे यह काफी महंगी साबित होती है। Huracan का बेस मॉडल RWD सेट-अप के साथ आता है।

 

View this post on Instagram

Setting the bar for surprises right up there! Made possible by @lamborghinibengaluru, watch and hear how this gentleman surprised his wife with a brand new Lamborghini Huracan LP610-4! Full points for that stunning pearlescent Giallo Inti paint, this is goals on too many levels. #Lamborghini #Huracan #LamborghiniHuracan #LP610 #V10 #Bangalore

A post shared by Automobili Ardent India ®️ (@automobiliardent) on

Automobili Ardent ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका वीडियो जारी किया है, जिसमें पत्नी को चमकीले जाइलो इन्टी फिनिश में लेम्बोर्गिनी हुराकन गिफ्ट की गई है, जो सड़कों पर सबकी नजरें अपनी ओर खींचेगी। यह सर्पराइज गिफ्ट Dr Nilufer Sheriff ने अपनी पत्नी को दिया है, जो La Femme के CEO हैं।

इससे पहले एक NRI ने UAE में Rolls Royce Cullinan को अपनी पत्नी को शादी की सालगिरह पर गिफ्ट में दी थी। यह दुनिया की पहली भारतीय महिला है जिसके पास अपनी एक Rolls Royce Cullinan है।

Lamborghini Huracan की बात करें तो यह कार्बन फाइबर और एल्यूमीनियम से बनी है और इसकी मजबूट बॉडी इसे हल्के वजन के लिए सहायक है। पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V10 इंजन दिया गया है, जो 602 Bhp की पावर और 560 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 3 सेकंड का वक्त लगता है। इसका इंजन 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

यह भी पढ़ें:

Renault Triber MPV आज होगी पेश, जानें क्या हैं उम्मीदें

इन 6 वजहों से Revolt RV 400 बन सकती है भारत की सबसे खास इलेक्ट्रिक बाइक

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.