नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Honda WRV SUV: सुरक्षित कारों की लिस्ट में होंडा की SUV भी शामिल हो गई है। हाल में होंडा WR-V SUV का ASEAN NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट किया गया है, जिसमें एसयूवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार रेटिंग हासिल किए हैं। टेस्टिंग में शामिल मॉडल Honda Sensing ADAS तकनीक के साथ RS ट्रिम था।
Honda WR-V SUV की रेटिंग
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में Honda WR-V SUV को कुल मिलाकर 27.41 अंक दिए गए हैं। चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में होंडा डब्ल्यूआर-वी एसयूवी ने डायनैमिक टेस्ट में 24 प्वाइंट, व्हीकल बेस्ड टेस्ट में 8 प्वाइंट, चाइल्ड सीट इंस्टालेशन में 10.06 प्वाइंट और चाइल्ड डिटेक्शन में 0.73 प्वाइंट हासिल किए, जिससे कुल 42.79 प्वाइंट हो गए।
Honda WR-V SUV का इंजन
भारत में बेची जाने वाली होंडा WR-V SUV में इसके सिटी मॉडल की तरह ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 121bhp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
फीचर्स की लंबी लिस्ट
Honda WR-V SUV केफीचर्स लिस्ट में 16-इंच अलॉय व्हील्स, ऑल -ब्लैक थीम वाला केबिन और डुअल-टोन पेंट स्कीम देखने को मिलता है। इसके अलावा, गुलर रैप अराउंड हेडलैम्प्स, बंपर के साथ एलईडी टेल-लैंप जैसे फीचर्स भी है। सेफ्टी फीचर्स के लिए इसमें छह एयरबैग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल समेत कई फीचर्स दिए गए है।
नई SUV के लिए हो रही तैयारी
जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों होंडा अपनी एक नई एसयूवी पर काम कर रही है, जिसका टीजर भी जारी कर दिया गया है। अपकमिंग नई एसयूवी अमेज के प्लेटफॉर्म पर बनाई जा रही है और इसमें एक पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन विकल्प दिया जा सकता है। लॉन्च होने के बाद Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, VW Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor जैसी कारों से टक्कर देगी।
ये भी पढ़ें-
गाड़ी चलने के बाद कार केबिन से आती है रबर जलने की बदबू? जानिए इसके पीछे की वजह