Move to Jagran APP

Creta, Seltos को टक्कर देने आ रही Honda की ये धाकड़ कार, जानें नाम और डिटेल्स

Honda upcoming Mid size SUV नई Honda SUV लॉन्च होने के बाद Hyundai Creta Kia Seltos Maruti Grand Vitara Toyota Hyryder VW Taigun Skoda Kushaq और MG Astor जैसी कारों से टक्कर देगी। कंपनी टीजर किया जारी। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Mon, 27 Mar 2023 02:04 PM (IST)Updated: Mon, 27 Mar 2023 02:04 PM (IST)
Creta, Seltos को टक्कर देने आ रही Honda की ये धाकड़ कार, जानें नाम और डिटेल्स
Honda की ये धाकड़ कार जलद होगी लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टॉस का इंडियन मार्केट में काफी डिमांड है। बिक्री के लिहाज से देखें तो सेल्टॉस की तुलना में क्रेटा की अधिक बिक्री होती है। इसी क्रम में इस सेगमेंट में होंडा कार्स इंडिया अपनी ऑल न्यू मिड साइज एसयूवी जल्द लॉन्च करने वाली है, जो इन बेस्ट सेलिंग कार का भारी टक्कर देगी।

loksabha election banner

लॉन्च होते ही इन गाड़ियों को देगी कड़ी टक्कर

Honda Cars India गर्मी के मौसम में अपनी नई एसयूवी कार पेश करने वाली है। कंपनी ने जनवरी में ऑफिसियल टीजर जारी करके इस बात का खुलासा कर दिया है। नई Honda SUV लॉन्च होने के बाद Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, VW Taigun, Skoda Kushaq और MG Astor जैसी कारों से टक्कर देगी।

लुक और डिजाइन

नया मॉडल होंडा की वैश्विक एसयूवी से स्टाइल के संकेतों को साझा करता है, जिसमें एक बड़ा सा रैप-अराउंड हेडलैंप के साथ सिग्नेचर ग्रिल, क्रोम बार के साथ एक मल्टी-स्लैट ग्रिल, और दो हेडलैंप के ठीक बीच में एक बड़ा होंडा बैज है। इस गाड़ी में एलईडी डीआरएल को हेडलैम्प्स के ऊपर रखा गया है। होंडा की यह अपकमिंग एसयूवी के बारे में अधिक जानकारी कंपनी आने वाले समय दे सकती है।

कंपनी जारी किया टीजर

होंडा ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक टीजर साझा करते हुए पुष्टि की है कि वह आने वाले महीनों में भारत में अपनी नई मध्यम आकार की एसयूवी लॉन्च करेगी। जबकि टीजर केवल प्रोटोटाइप के सिल्हूट का खुलासा करता है, इसमें टॉप पर तेज एलईडी डीआरएल के साथ स्लिम एलईडी हेडलैंप, एक रेडिएटर ग्रिल, दोनों हेड पर फॉक्स स्किड प्लेट, चारों ओर प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ-साथ रूफ रेल्स मिलने की उम्मीद है।

कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अगले महीने इस अपकमिंग गाड़ी से जुड़ी कुछ न कुछ प्रमुख अपडेट जरूर देगी। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.