Move to Jagran APP

Honda अपनी पहली स्थानीय रूप से निर्मित बाइक साल 2021 में करेगी लॉन्च

Honda अपनी CBU रूट वाली CBR1000RR Fireblade CB1000R Goldwing और Forza की बिक्री के साथ CKD रूट वाली CB300R CBR650R और Africa Twin की बिक्री कर रही है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 07 Mar 2020 03:45 PM (IST)Updated: Sun, 08 Mar 2020 11:08 AM (IST)
Honda अपनी पहली स्थानीय रूप से निर्मित बाइक साल 2021 में करेगी लॉन्च
Honda अपनी पहली स्थानीय रूप से निर्मित बाइक साल 2021 में करेगी लॉन्च

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में अपनी प्रीमियम मोटरसाइकिल लाइन-अप में 2020 Africa Twin एडवेंचर स्पोर्ट लॉन्च की है। इतना ही नहीं जापानी बाइक निर्माता कंपनी Honda अपने प्रीमियम डीलरशिप Big Wing को दूसरे शहरों में भी खोलने पर काम कर रही है और इस शोरूम के जरिए कंपनी अपने प्रोडक्ट Honda CB300R से लेकर Goldwing क्रूजर बाइक की बिक्री करेगी। इतना ही नहीं Honda अपनी CBU रूट वाली CBR1000RR Fireblade, CB1000R, Goldwing और Forza की बिक्री के साथ CKD रूट वाली CB300R, CBR650R और Africa Twin की बिक्री कर रही है। हालांकि, कंपनी स्थानीय रूप से कुछ बाइक्स के लिए कम्पोनेंट्स भी बना रही है।

loksabha election banner

Honda अपनी CB300R को स्थानीय रूप से अगर निर्मित करती है तो वह उनके लिए एक अच्छा कदम होगा। Honda CB300R भारतीय बाजार में काफी अच्छा कर रही है, इसके बावजूद कि इसी बाइक की कीमत पर KTM 390 Duke आ जाती है जो कि ज्यादा पावरफुल और बेहतर उपकरण के साथ आती है। इतना ही नहीं Honda का कहना है कि वह CB300R को मिल रही इतनी प्रतिक्रियाओं के चलते वह स्थानीय रूप से प्रीमियम मोटरसाइकिल की मैन्युफैक्चरिंग की योजना बना रही है। CB300R वाकई में एक बेहतर प्रोडक्ट माना जाता है और CKD के तौर पर इसकी कीमत 2.41 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। हालांकि, होंडा की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि वह स्थानीय रूप से अपनी किस बाइक की मैन्युफैक्चरिंग करेगी, लेकिन इस साल के अंत तक यह जानकारी सामने आ सकती है।

CKD और CBU मोटरसाइकिल्स के विपरीत जो पर्याप्त टैक्स को आकर्षित करते हैं, को स्थानीय रूप से बनाई गई मोटरसाइकिलों में काफी पैसा खर्च करते हैं। अब, होंडा ने विशेष रूप से यह नहीं बताया गया है कि कौन सी बड़ी बाइक प्रोडक्शन पूरी तरह से भारत में करेगी और हमें जो संकेत मिले हैं उनमें एकमात्र मिडलवेट बाइक शामिल होंगे। यह एक व्यापक स्पेक्ट्रम है और आजकल 450-650cc मोटरसाइकिलों में से कुछ भी मिडलवेट के रूप में वर्गीकृत किया गया है। Honda की होंडा की उचित 500cc लाइन-अप है जो अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में बिक्री पर है - CB500X, CMX500 Rebel, CBR500R और CB500F है। हमें लगता है कि Honda अपनी CB300R और CBR650R के बीच में अगले साल एक 500 cc मोटरसाइकिल लाना चाहती है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.