Move to Jagran APP

Honda Activa 5G के BS4 स्टॉक पर कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ

Honda इस समय Honda Activa 5G BS4 की खरीद पर डिस्काउंट दे रही है इस Scooter के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं। (फोटो साभार Honda2wheelersindia)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 02 Mar 2020 11:16 AM (IST)Updated: Mon, 02 Mar 2020 11:16 AM (IST)
Honda Activa 5G के BS4 स्टॉक पर कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
Honda Activa 5G के BS4 स्टॉक पर कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Activa 5G की खरीद पर कंपनी इस समय भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि Honda Activa 5G के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं और इसकी कीमत कितनी है। Honda Activa 5G पर मिलने वाला यह ऑफर इसके BS4 स्टॉक खत्म होने तक रहेगा।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda Activa 5G में 109.19cc का फैन कूल्ड, 4 स्ट्रॉक एसआई इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 5.86 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट का फीचर दिया गया है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो यह स्कूटर 83 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकता है।

ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Honda Activa 5Gके फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और साथ में CBS दिया गया है। इलेक्ट्रिकल्स की बात करें तो होंडा के इस स्कूटर के फ्रंट में एलईडी हैडलैंप और 12V 13Ah (MF) स्कूटर दिया गया है।सस्पेंशन की बात की जाए तो एक्टिवा 5जी के फ्रंट में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन है।

कीमत और कलर ऑप्शन: कीमत की बात करें तो Honda Activa 5G की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 55,934 है। इस स्कूटर के BS4 वर्जन पर कंपनी ₹ 10 हजार तक की सेविंग का मौका दे रही है और यह ऑफर BS4 स्टॉक रहने तक रहेगा। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो Honda Activa 5G मैट सेलेन सिल्वर मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, ट्रांस ब्लू मैटलिक, मैजेस्टिक ब्राउन मैटेलिक, डैजल येल्लो मैटेलिक, ब्लैक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट जैसे 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो Honda Activa 5G की लंबाई 1761 mm, चौड़ाई 710 mm, ऊंचाई 1158 mm, व्हीलबेस 1238 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 153 mm, सीट की ऊंचाई 765 mm, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर और कर्ब वेट 109 किलो है।

नोट: यह स्टोरी 01:47 PM (Mar 3) को अपडेट की गई है। इस स्टोरी के पहले वर्जन में Honda Activa 5G BS4 की कीमत गलत प्रकाशित हो गई थी, जिसे अब सही कीमत के साथ अपडेट कर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.