Move to Jagran APP

Honda City हाइब्रिड भारत में अगले साल होगी लांच, देगी 27km प्रति लीटर का धांसू माइलेज!

प्रमुख जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाज़ार में अपनी सबसे लोकप्रिय सेडान कार होंडा सिटी का हाइब्रिड वर्जन लांच करने की योजना बना रही है। हाल ही में कंपनी की इस सेडान को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई हैं।

By Rishabh ParmarEdited By: Published: Mon, 20 Sep 2021 04:47 PM (IST)Updated: Tue, 21 Sep 2021 10:05 AM (IST)
Honda City हाइब्रिड भारत में अगले साल होगी लांच, देगी 27km प्रति लीटर का धांसू माइलेज!
Honda City हाइब्रिड भारत में अगले साल होगी लांच

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि सिटी सेडान का हाइब्रिड ए़डिशन अगले वित्तीय वर्ष, अप्रैल 2022 से मार्च 2023 की अवधि में लांच किया जाएगा। होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गोयल ने पुष्टि की कि नई होंडा सिटी हाइब्रिड देश में सबसे अधिक ईंधन कुशल कार होगी। यह भी बताया गया कि भारत-स्पेक होंडा सिटी हाइब्रिड मलेशियाई के साथ-साथ थाई-स्पेक मॉडल के करीब माइलेज देगी। सेडान के 27kmpl से अधिक माइलेज देने की उम्मीद है, क्योंकि थाई-स्पेक और मलेशियाई-स्पेक मॉडल क्रमशः 27.8kmpl और 27.7kmpl देते हैं। रियल वर्ल्ड में, नए मॉडल के लगभग 20kmpl माइलेज देने की उम्मीद है।

loksabha election banner

अगर होंडा सिटी हाइब्रिड 27kmpl से अधिक का माइलेज देती है जैसे कि दावा किया जा रहा है, तो यह देश की सबसे अधिक ईंधन कुशल कार होगी। नई हाइब्रिड सेडान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो अधिक कुशल 'एटकिंसन साइकिल' चलाता है। पेट्रोल इंजन 98bhp की पावर पैदा करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 109bhp की पावर देता है। वाहन 253bhp का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है, पेट्रोल इंजन 127Nm और इलेक्ट्रिक मोटर 253Nm का टॉर्क ऑफर करता है। यह सामान्य सिटी सेडान से 0.5 सेकंड तेज है।

सिटी हाइब्रिड में, इलेक्ट्रिक जनरेटर और इलेक्ट्रिक मोटर को कंबाइंड कर के इंजन के आखिरी में जोड़ा जाता है। इंजन जनरेटर को घुमाता है, और इलेक्ट्रिक मोटर को भी पावर देता है, जो बदले में पहियों को घुमाता है और बूट में लिथियम आयन बैटरी को बिजली सप्लाई करता है। सिटी का हाइब्रिड वर्जन रेग्यूलर होंडा सिटी से करीब 110 किलो भारी है। इसमें 410-लीटर का बूट स्पेस है, जो रेगुलर मॉडल से लगभग 100-लीटर कम है। यह मॉडल रियर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ भी आती है।

ग्लोबल-स्पेक मॉडल को Honda City RS कहा जाता है, और इसमें ADAS रडार आधारित सुरक्षा फीचर्स के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट भी मिलता है। नया मॉडल भारत में असेंबल किया जाएगा, क्योंकि हाइब्रिड सहित अधिकांश तत्वों का यहां आयात करवाया जाएगा। होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमत भारत में 17.5 लाख रुपये से 19 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.