Move to Jagran APP

Honda CB Shine या Hero Glamour जानें कौन सी बाइक है ज्यादा बेहतर

यहां हम Honda CB Shine और Hero Glamour के बीच फीचर्स इंजन स्पेशिफिकेशन और कीमत में तुलना करके बता रहे हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Thu, 17 Oct 2019 12:58 PM (IST)Updated: Thu, 17 Oct 2019 12:58 PM (IST)
Honda CB Shine या Hero Glamour जानें कौन सी बाइक है ज्यादा बेहतर
Honda CB Shine या Hero Glamour जानें कौन सी बाइक है ज्यादा बेहतर

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए इस समय कोई नई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो बाइक्स के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है। Honda CB Shine और Hero Glamour की कीमत, फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बीच कंपेरिजन करके बता रहे हैं।

loksabha election banner

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Honda CB Shine में 124.73cc का इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 10.16 bhp की पावर और 5500 Rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो Hero Glamour में 124.7cc सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 11.5bhp की पावर और 6000 Rpm पर 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो जाए तो Honda CB Shine में ड्रम ब्रेक और सीबीएस है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Hero Glamour में 240 mm Dia, Pad - Non-asbestos Type डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में Internal Expanding Shoe Type - 130 mm Liners - Non-asbestos Type ड्रम ब्रेक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात करें तो जाए तो Honda CB Shine फ्रंट में टेलीस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग लोडिड हायड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन दिए गए हैं।

सस्पेंशन की बात करें तो Hero Glamour में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन दिए गए हैं।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Honda CB Shine की लंबाई 2012 mm, चौड़ाई 762 mm, ऊंचाई 1090 mm, ग्राउंड क्लियरेंस 157 mm, वजन 122 किलो और 10.5 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन की बात करें तो Hero Glamour की लंबाई 2023 mm, चौड़ाई 766 mm, ऊंचाई 1091 mm, व्हीबलेस 1262 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 159 mm, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर और कुल वजन 125 किलो है।

कीमत

कीमत के मामले में Honda CB Shine की शुरुआती कीमत 58,186 रुपये दिल्ली एक्स शोरूम)है।

कीमत के मामले में Hero Glamour की शुरुआती कीमत 69,950 (दिल्ली एक्स शोरूम) रुपये है।

यह भी पढ़ें: इस फेस्टिव सीजन Hero Maestro Edge की खरीद पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें कितना होगा फायदा

यह भी पढ़ें: सेकेंड हैंड कार खरीदते वक्त ये गलती पड़ सकती है भारी, जरूर रखें ध्यान


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.