Move to Jagran APP

Honda 2Wheelers ने बेचे 60,000 यूनिट्स से ज्यादा BS6 मॉडल्स

Honda Activa 125 BS-VI और ब्रांड न्यू 125cc मोटरसाइकिल Honda SP 125 की 60000 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं

By Ankit DubeyEdited By: Published: Tue, 24 Dec 2019 05:19 PM (IST)Updated: Tue, 24 Dec 2019 05:19 PM (IST)
Honda 2Wheelers ने बेचे 60,000 यूनिट्स से ज्यादा BS6 मॉडल्स
Honda 2Wheelers ने बेचे 60,000 यूनिट्स से ज्यादा BS6 मॉडल्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि उसने अपने नई Activa 125 BS-VI और ब्रांड न्यू 125cc मोटरसाइकिल SP 125 की 60,000 से ज्यादा यूनिट्स डिस्पेच कर दी हैं और ये दोनों मॉडल अब तक के सबसे अधिक तेजी से बिकने वाले BS6 मॉडल बन रहे हैं।

loksabha election banner

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, "हम अपने मूल्यवान ग्राहकों को ब्रांड होंडा में उनके विश्वास के लिए धन्यवाद करते हैं, विशेष रूप से बीएस-VI युग के लिए इस संक्रमण में। अपने पहले दो BS-VI मॉडल (एक्टिवा 125 BS-VI और SP 125) में होंडा की तकनीक ने कई पेटेंट * जैसे स्मार्ट स्मार्ट पावर (eSP) और ACG स्टार्टर मोटर के नेतृत्व में #AQuietRevolution शुरू किया है। इस खुशी को दोगुना करते हुए टू-व्हीलर इंडस्ट्री की पहली 6 साल की वारंटी द्वारा पेश की जाने वाली सेगमेंट के कई फर्स्ट फीचर्स और महत्वपूर्ण माइलेज के साथ आती है। BS-VI मार्च 2020 की समय सीमा से पहले 60,000 यूनिट्स का लैंडमार्क एक तिमाही में पार करना, यहां तक कि हम अभी तक बाजार की सभी उपलब्धता को पूरा करने के लिए नहीं हैं; BS-VI युग में होंडा पर भारतीय ग्राहकों के विश्वास का प्रमाण है।"

Honda Activa में 125cc का BS-VI PGM FI इंजन दिया गया है। फीचर्स के मामले में Honda Activa में रियर लाइट फ्यूल एफिशिएंसी और डिस्टेंस टू एंटी, आइडलिंग स्टॉप सिस्टम, साइड स्टैंड इंजन इंहिबिटर, एलईडी हैडलैंप और सिग्नेटर एलईडी पोजिशन लैंप, 5 इन 1 लॉक विद ड्यूल फंक्शन स्विच, फुल मैटल बॉडी, एक्सटरनल फ्यूल फिल, पास स्विच, फ्रंट ग्लोव बॉक्स, बॉडी पर प्रीमियम क्रॉम, टेलिस्कॉपिक फ्रंट सस्पेंशन और फ्रंट डिस्क ब्रैक दिए गए हैं। डाइमेंशन की बात करें तो Honda Activa की लंबाई 1814mm, चौड़ाई 704mm, ऊंचाई 1151mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm, कुल वजन 108 किलो, सीट की ऊंचाई 765mm और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक है। कीमत के मामले में Honda Activa की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67,490 रुपये है।

Honda SP 125 19 पेटेंट एप्लिकेशन्स के साथ अब 16 फीसद ज्यादा माइलेज दे सकती है। कंपनी द्वारा दावा किया जाता है कि यह बाइक प्रति लीटर में 72 किमी का माइलेज दे सकती है। कंपनी ने हाल में अपना पहला बीएस-6 स्कूटर होंडा एक्टिवा भी लॉन्च किया था जो कि बाजार में ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। अब कंपनी अपनी पहली बीएस-6 बाइक Honda SP 125 भी ले आई है। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Honda SP 125 में 124cc सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 8 Kw की पावर और 6000 Rpm पर 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.