Hero Electric ने Zypp Electric के साथ बढ़ाई साझेदारी, तीन सालों में करेगी 1.5 लाख ई-स्कूटरों का निर्माण

Hero Electric और Zypp की हुई साझेदारी डिज़ाइन वारंटी स्पेसिफिकेशन बिक्री के बाद मिलने वाली सर्विस और डिलीवरी जैसे एरिया पर काम करेगी। इसके अलावा Zypp अपने प्रबंधन तकनीक की मदद से ग्राहकों को बेहतर सर्विस भी देती है।