Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Bike Discounts: हीरो की गाड़ियां पर बंपर डिस्काउंट, तीन हजार से लेकर 21,000 रुपये तक की छूट

    Updated: Sun, 08 Sep 2024 06:41 PM (IST)

    Hero Bike Discounts Offer हीरो की बाइक और स्कूटर पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। यह डिस्काउंट ऑफर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। यहां पर हीरो की बाइक पर 3000 रुपये से लेकर 21000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि किस बाइक और स्कूटर पर कितना डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।

    Hero Image
    Hero Bikes के ऊपर सितंबर 2024 में डिस्काउंट ऑफर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hero की मोटरसाइकिल पर बंपर ऑफर मिल रहा है। हीरो की मोटरसाइकिल पर यह डिस्काउंट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है। यहां पर हीरो बाइक और स्कूटर पर 21,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इन गाड़ियों में हीरो स्प्लेंडर से लेकर हीरो मावरिक 440 भी शामिल है। आइए जानते हैं कि हीरो के किस बाइक और स्कूटर पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लिपकार्ट पर मिल रही छूट

    फ्लिपकार्ट पर हीरो की बाइक और स्कूटर पर 21 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। यह फ्लिपकार्ट पर छूट के साथ-साथ चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर बैंक ऑफर के जरिए संभव है। हीरो के पोर्टफोलियो का एक बड़ा हिस्सा फ्लिपकार्ट के ज़रिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। इनपर ऑनलाइन और ऑफलाइन के बीच कीमत का अंतर 3,014 रुपये से 21,015 रुपये का मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Hero Destini 125 नए अवतार में हुई पेश, Honda Activa को मिलेगी कड़ी चुनौती, जल्‍द होगी कीमतों की घोषणा

    किस पर कितना ज्यादा डिस्काउंट

    1. HF Deluxe पर 4,309 रुपये की छूट मिल रही है।
    2. Destini Prime पर 7,379 रुपये की छूट मिल रही है।
    3. Xoom 110 पर 6,424 रुपये की छूट मिल रही है।
    4. Pleasure+ पर 3,014 रुपये की छूट मिल रही है।
    5. Splender+ पर 6,441 रुपये की छूट मिल रही है।
    6. Passion+ पर 6,781 रुपये की छूट मिल रही है।
    7. Super Splendor पर 6,779 रुपये की छूट मिल रही है।
    8. Passion XTEC पर 4,552 रुपये की छूट मिल रही है।
    9. Super Splendor पर XTEC 7,109 रुपये की छूट मिल रही है।
    10. Destini 125 XTEC पर 7,178 रुपये की छूट मिल रही है।
    11. Glamour XTEC पर 7,487 रुपये की छूट मिल रही है।
    12. Xtreme 125R पर 8,550 रुपये की छूट मिल रही है।
    13. Vida V1 Plus पर 7,795 रुपये की छूट मिल रही है।
    14. Vida V1 Pro पर 21,045 रुपये की छूट मिल रही है।
    15. Xtreme 160R पर 8,457 रुपये की छूट मिल रही है।
    16. Xtreme 160R 4V पर 10,016 रुपये की छूट मिल रही है।
    17. Xpulse 200T 4V पर 7,012 रुपये की छूट मिल रही है।
    18. Xpulse 200 4V पर 13,661 रुपये की छूट मिल रही है।
    19. Karizma XMR 210 पर 15,170 रुपये की छूट मिल रही है।
    20. Mavrick 440 पर 19,450 रुपये की छूट मिल रही है।

    डिस्क्लेमर- यहां पर बताई गई हीरो बाइक और स्कूटर की कीमत फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेज पर दिखाई गई कीमतें हैं। बाइक की वास्तविक कीमत वेरिएंट और कलर के ऑफर और छूट के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Dominar 125 टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, दिखा स्प्लिट सीट सेटअप समेत एलईडी हेडलाइट

    comedy show banner
    comedy show banner