Move to Jagran APP

BS6 Harley-Davidson Forty-Eight और Forty-Eight स्पेशल की कीमतें आई सामने

Harley-Davidson ने अपनी 2020 Harley-Davidson Forty-Eight और 2020 Harley-Davidson Forty-Eight स्पेशल के BS6 वेरिएंट की कीमतें आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दी हैं।

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 25 Mar 2020 03:48 PM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2020 03:49 PM (IST)
BS6 Harley-Davidson Forty-Eight और Forty-Eight स्पेशल की कीमतें आई सामने
BS6 Harley-Davidson Forty-Eight और Forty-Eight स्पेशल की कीमतें आई सामने

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Harley-Davidson ने अपनी 2020 Harley-Davidson Forty-Eight और 2020 Harley-Davidson Forty-Eight स्पेशल के BS6 वेरिएंट की कीमतें आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दी हैं। नई H-D Forty-Eight की कीमत 10.61 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और H-D Forty-Eight स्पेशल की कीमत 10.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। दोनों ही बाइक्स समान पावरट्रेन और डिजाइन के साथ आती हैं, लेकिन इसमें अंतर सिर्फ टॉलब्वॉय हैंडलबार्स और 1970 से प्रेरित कस्टम पेंट स्कीम और ग्राफिक्स का है जो कि Forty-Eight स्पेशल में मिलता है। ये दोनों ही अब BS6 उत्सर्जन मानकों के अनुरूप हो गए हैं जो कि अप्रैल 2020 से लागू होने जा रहा है।

loksabha election banner

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें समान 1200 cc का एयर-कूल्ड वी-ट्विन इंजन दिया गया है जो 4,250 rpm पर 97 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें दोनों पहियों पर डुअल-पिस्टन कैपिलर्स देखने को मिलते हैं। H-D Forty-Eight और H-D Forty-Eight स्पेशल में 16-इंच के 9-स्पोक कास्ट एल्यूमीनियम व्हील्स के साथ मशीन्ड हाइलाइट्स दिए हैं।

H-D Forty-Eight पांच कलर विकल्प - Vivid Black, River Rock Gray Denim, Stone Washed White Pearl, Performance Orange और Stilleto Red मिलते हैं। वहीं, Forty-Eight स्पेशल में तीन पेंट विकल्प - Vivid Black, Billiard Red और White Pearl मिलते हैं।

इसके साथ ही हार्ले-डेविडसन ने अपनी 2020 Street सीरीज मोटरसाइकिल की कीमतों की भी घोषणा की है। Harley-Davidson Street 750 और Harley-Davidson Street Rod तीन कलर विकल्प में उपलब्ध है। हाल ही में, हार्ले-डेविडसन ने यह भी घोषणा की है कि वह देश भर में कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) के माध्यम से बिक्री के लिए Street सीरीज की बिक्री करेगी। अमेरिका में लॉकडाउन के चलते BS6 हार्ले-डेविडसन के CBU मॉडल्स को लॉन्च होने में थोड़ी देरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:

लीज पर ली गई कारों पर Ola ने किराया किया माफ, सभी ड्राइवरों को दे रही ये स्पेशल सुविधाएं

Hero Super Splendor BS6 में क्या हुए हैं बदलाव, किफायती कीमत के साथ जानें 5 बड़ी बातें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.