Move to Jagran APP

लग्जरी कारों के साथ ये खास Suv भी रखते हैं Virat Kohli, कार कलेक्शन देख उड़ जाएंगे होश

Happy Birthday Virat Kohli इन कारों में चलते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली Audi की सेडान से लेकर ये एसयूवी भी शामिल हैं।

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Tue, 05 Nov 2019 12:28 PM (IST)Updated: Tue, 05 Nov 2019 12:28 PM (IST)
लग्जरी कारों के साथ ये खास Suv भी रखते हैं Virat Kohli, कार कलेक्शन देख उड़ जाएंगे होश
लग्जरी कारों के साथ ये खास Suv भी रखते हैं Virat Kohli, कार कलेक्शन देख उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। 5 नवंबर, 1988 को दिल्ली में जन्मे विराट ने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे से करियर की शुरुआत की और 20 जून, 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया वहीं 12 जून, 2010 को जिंब्वाबे के खिलाफ T-20 में डेब्यू किया। यह बात तो सभी जानते हैं कि विराट को कारों का काफी शौक है, जिसके चलते उनके गैराज में एस से बढ़कर एक शानदार कार मौजूद है। आज हम आपको विराट के जन्मदिन के मौके पर उनके कार कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं।

loksabha election banner

Audi R8 LMX Limited Edition

इंजन और पावर की बात करें तो Audi R8 LMX Limited Edition में 5.2 लीटर का V10 इंजन है जो कि 570 bhp की पावर और 540 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत करीब 2.97 करोड़ रुपये है।

Audi R8 V10

इंजन और पावर की बात करें तो Audi R8 V10 में 5.2 लीटर का V10 इंजन है जो कि 517 bhp की पावर और 530 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है।

Audi A8L W12 Quattro

इंजन और पावर की बात करें तो Audi A8L W12 Quattro0 में 6.3 लीटर का इंजन है जो कि 494 bhp की पावर और 625 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत करीब 1.87 करोड़ रुपये है।

Audi S6

इंजन और पावर की बात करें तो Audi S6 में 4.0 लीटर का V8 इंजन है जो कि 494 420 की पावर और 550 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत करीब 95.25 लाख रुपये है।

Audi Q7

इंजन और पावर की बात करें तो Audi Q7 में 2967cc का इंजन है जो कि 2910-4500 Rpm पर 183kw की पावर और 1500–3000 Rpm पर 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Audi Q7 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 73.82 लाख रुपये है।

Toyota Fortuner

इंजन और पावर की बात करें तो Toyota Fortuner में 2755 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 3400 Rpm पर 177 Ps की पावर और 1400-2600 Rpm पर 420 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Fortuner की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 27,83,000 रुपये है।

Renault Duster

इंजन और पावर की बात करें तो Renault Duster में 1498cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 5600 Rpm पर 106 Ps की पावर और 4 हजार Rpm पर 142 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Renault Duster की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है।

Land Rover Range Rover Vogue

इंजन और पावर की बात करें तो Range Rover Vogue में 3 लीटर का डीजल इंजन है जो कि 240 Bhp की पावर और 600 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कीमत की बात करें तो Range Rover Vogue की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: मात्र 4 लाख रुपये से कम दाम में मिल रही हैं ये स्टाइलिश कारें, माइलेज में नहीं है कोई तोड़

यह भी पढ़ें: 25.6km का माइलेज देने वाली Honda की इस कार पर फेस्टिव सीजन के बाद भी मिल रहा डिस्काउंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.