Move to Jagran APP

Happy Birthday Dada: सौरव गांगुली और उनकी लग्जरी कारें

सौरव गांगुली (sourav ganguly) रॉयल बंगाल टाइगर ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी उनका क्रिकेट के साथ लग्जरी कारों के प्रति लगाव देखा जाता है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Mon, 08 Jul 2019 12:18 PM (IST)Updated: Mon, 08 Jul 2019 12:18 PM (IST)
Happy Birthday Dada: सौरव गांगुली और उनकी लग्जरी कारें
Happy Birthday Dada: सौरव गांगुली और उनकी लग्जरी कारें

 नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय क्रिकेट के दादा, सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने विवादों में फंसी हुई भारतीय टीम को बदला और विश्व कप फाइनल तक पहुंचाया था। इनके सामने स्पिन गेंदबाज बॉलिंग करने से कतराते थे। 8 जुलाई 1972 में कोलकाता में पैदा होने वाले गांगुली भी सचिन तेंदुलकर की तरह लग्जरी कारों के शौकीन रहे हैं। गांगुली के गैराज में जर्मन कार कंपनियों की लग्जरी कारें खड़ी हुई नजर आती हैं। सौरव गांगुली, रॉयल बंगाल टाइगर, ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन आज भी उनका क्रिकेट के साथ लग्जरी कारों के प्रति लगाव देखा जाता है। आज हम आपको अपनी इस खबर में गांगुली के गैराज में मौजूद कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner

Mercedes Benz CLK

सौरव गांगुली को अक्सर उनकी फेवरेट कार Mercedes Benz CLK कन्वर्टिबल में देखा गया है। हालांकि, यह कार 2009 में बंद हो चुकी है। इसमें 5.5 लीटर का 8 सिलेंडर वाला 7A इंजन दिया गया है जो 6,000rpm पर 382bhp की पावर जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। जिस समय यह कार बाजार में आई थी उस समय इसकी कीमत 46.55 लाख रुपये थी।

बता दें, सौरव गांगुली के पास 20 मर्सिडीज-बेंज की कारें, 4 BMW और दूसरी कंपनियों की कारें मौजूद हैं। कोलकाता में इनका घर काफी बड़ा है और इसमें 48 कमरें और एक 32 कारों की फ्लीट मौजूद है। फिलहाल, गागुंली जो अब मुख्य रूप से एक कमेंटेटर के रूप में काम करते हैं, को मर्सिडीज CLK या फोर्ड एंडेवर में देका जाता है। इसके अलावा दादा अपने डेली रूटीन में Honda City ZX और एक सी-क्लास कन्वर्टिबल का भी इस्तेमाल करते हैं।

हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने BMW G 310 GS बाइक खरीदी, जिसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपये है। पिछले साल युवराज सिंह ने भी BMW G 310 R खरीदी थी जिसकी कीमत 2.99 लाख रुपए थी।

यह भी पढ़ें:

Hyundai Kona इलेक्ट्रिक एसयूवी पहुंची डीलरशिप्स, कल होगी लॉन्च

गिरती बिक्री के चलते Maruti Suzuki ने घटाया अपना प्रोडक्शन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.