Move to Jagran APP

देश में बढ़ रही है कम बजट वाली 7 सीटर कारों की डिमांड, जानिये

देश में अब फैमिली क्लास धीरे-धीरे 7 सीटर कारों की सेगमेंट की तरफ ज्यादा रूख कर रहे हैं, आइये जानते हैं क्यों यह सेगमेंट अब बड़ा हो रहा है और कौन-कौन सी 7 सीटर कारें लॉन्च होने को तैयार हैं...

By Bani KalraEdited By: Published: Mon, 06 Nov 2017 06:00 PM (IST)Updated: Tue, 07 Nov 2017 08:12 AM (IST)
देश में बढ़ रही है कम बजट वाली 7 सीटर कारों की डिमांड, जानिये
देश में बढ़ रही है कम बजट वाली 7 सीटर कारों की डिमांड, जानिये

नई दिल्ली(जेएनएन)। देश में 5 सीटर गाड़ियां हर महीने खूब बिकती हैं, लेकिन अब समय बदल रहा है, फैमिली क्लास अब धीरे-धीरे 7 सीटर सेगमेंट की तरफ जा रहे हैं, आइये जानते हैं क्यों यह सेगमेंट अब बड़ा हो रहा है और कौन-कौन सी 7 सीटर कारें लॉन्च होने को तैयार हैं...

loksabha election banner

बढ़ रही है 7 सीटर कारों की डिमांड
ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन की माने तो, 7 सीटर कारें अब कम कीमत और छोटे साइज में आने लगी हैं जिसका एक बड़ा उदाहरण है डैटसन की गो प्लस। इस कार के आने से दूसरी कार निर्माता कंपनियां भी अब इस सेगमेंट में दाव खेलने की तैयारी में हैं, वही परिवार बड़ा हो रहा है सब एक साथ मिलकर कहीं जाएं, इसलिए 7 सीटर कारें पसंद की जाती हैं।

कम कीमत में 7 सीटर कार
इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार डैटसन की गो प्लस है, दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 3.84 लाख रुपये है से लेकर 4.97 लाख रुपये के बीच है। और इसमें 5 बड़े और 2 छोटे बच्चों के बैठने की जगह दी गई है, अब ऐसे में जो लोग कम बजट वाली ऐसी ही कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन सबित हो सकता है, इतना ही नहीं इस गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया गया है।

वैगन-R का 7 सीटर वर्जन
वैगन-R यह फैमिली क्लास की पसंदीदा कार है जो अब ज्यादा स्पेस के साथ आएगी। यानी कार अब 7 सीटर में लॉन्च होगी। नई वैगन-R को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इंजन की बात करें तो कार में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन शामिल किया जाएगा जो 84bhp की पावर के साथ 115nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) दोनो ऑप्शन्स दिये जा सकते हैं। कंपनी नई वैगन-आर के साथ CNG ऑप्शन भी दे सकती है। इसके अलावा महिंद्रा भी अब अपनी TUV 300 को बड़ा करने जा रही हैं जिसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा।

7 सीटर मगर बड़ा ज्यादा कीमत और बड़ा साइज
देश में मौजूदा 7-8 सीटर गाड़ियां काफी हैं, जैसे इनोवो, TUV 300, रेनो लोजी और मारुति एर्टिगा जैसे कई विकप्ल मौजूद हैं, लेकिन ज्यादा कीमत और बड़े साइज की वजह से फैमिली क्लास इनसे दूर रहते हैं, वैसे भी बड़े शहरों में इतना ज्यादा ट्रैफिक होता है कि बड़ी गाड़ी लेकर चलना भी किसी मुसीबत से कम नहीं होता। वही मार्किट जैसी जगहों पर इन्हें पार्क करना भी एक बड़ी सरदर्दी होती हैं, ऐसे में छोटी कारें काफी उपयोगी साबित होती हैं ऐसे में अगर 4 मीटर से कम लम्बाई वाली एक 7 सीटर कार मिल जाए तो ग्राहकों के लिए बेहतर हो।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.